best news articles 19 august 2022

best news articles 19 august 2022 की खबरे इस प्रकार है-

आत्मानंद इंग्लिश-महाविद्यालय

प्रदेश में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर अब स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय भी खोले जाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को दस दिनों में कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय खुलने से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

best news articles 19 august 2022
best news articles 19 august 2022

राज्य में ही उन्हें अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध होगी। प्रथम चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून दो हजार तेईस से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम दस इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जाएंगे। वहीं, आगामी तीन सालों में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इसी तरह के कॉलेज खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

फीस-निर्धारण

राज्य शासन द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश और फीस के लिए गठित विनियामक समिति ने बी.ई., बीटेक, बीएड, एम.एड., बीपीएड, एमपीएड, एमबीए और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए अंतरिम फीस का निर्धारण कर दिया है।

इन पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है। समिति ने रायपुर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस द्वारा संचालित एमडी, एमएस, क्लीनिकल और नाॅन क्लीनिकल पाठ्यक्रमों के लिए भी अंतरिम फीस निर्धारित कर दी है।

इस बीच, छात्रों से अनाधिकृत शुल्क वसूलने के मामले में दुर्ग के भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय पर राज्य शासन द्वारा गठित प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने तीन लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। समिति ने शासन से संस्था की संबद्वता और मान्यता रद्द करने की अनुशंसा भी की है।

गौरतलब है कि महाविद्यालय में बी.ए.एम.एस. प्रथम वर्ष के पूरक परीक्षार्थियों से अनाधिकृत रूप से और दबावपूर्वक दस-दस हजार रूपये का अतिरिक्त शुल्क वसूलने का मामला सामने आया था। छात्रों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।

नया जिला-शुभारंभ

प्रदेश में एक से पांच सितंबर के बीच पांच नये जिलों का उद्घाटन किया जाएगा। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या बढ़कर तैंतीस हो जाएंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक सितंबर को सक्ती जिले का शुभारंभ करेंगे।

वहीं, दो सितंबर को मोहला-मानपुर, तीन सितंबर को मनेन्द्रगढ़, चार सितंबर को खैरागढ़ और पांच सितंबर को सारंगढ़ जिले का उद्घाटन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री इन नये जिलों में रोड शो भी करेंगे। इन सभी पांच जिलों में राज्य सरकार ने ओएसडी, प्रशासन और ओएसडी पुलिस की नियुक्ति कर दी है।

आप पढ़ रहे है – best news articles 19 august 2022

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो आगे पड़ना जारी रखे

कृष्ण कुंज

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कल से प्रदेश के एक सौ बासठ नगरीय निकायों में ’कृष्ण कुंज’ योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत पीपल, बरगद और आंवला सहित सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न पौधों के रोपण के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है।

गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में वातावरण को शुद्ध रखने और सांस्कृतिक महत्व के पेड़ों को सहेजने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की जा रही है।

अधिकारी/कर्मचारी-हड़ताल

केन्द्र के समान महंगाई भत्ते की मांग को लेकर राज्य के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने बाईस अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इसमें जिला न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालय के कर्मचारी भी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन और शिक्षक संगठनों ने केन्द्र के समान महंगाई भत्ते की मांग को लेकर पच्चीस से उनतीस जुलाई तक हड़ताल की थी। हाल ही में राज्य शासन ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में छह प्रतिशत की वृद्धि की है।

भाजपा-बैठक

भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव आज दुर्ग पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। इसके बाद श्री साव और पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में शामिल हुए।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅक्टर रमन सिंह, संगठन मंत्री पवन साय, दुर्ग सांसद विजय बघेल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हो रहे हैं।

राजीव गांधी जयंती-राशि वितरण

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर बीस अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के किसानों, पशुपालक ग्रामीणों, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों के खाते में सत्रह सौ पचास करोड़ चैबीस लाख रूपये की राशि आॅनलाइन जारी करेंगे।

यह राशि छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, किसानों, गौ-पालकों और समूहों की महिलाओं से वर्चुअल चर्चा भी करेंगे।

महतारी न्याय रथ

प्रदेश में महिलाओं को उनके अधिकारों और विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा शुरू की गई है। यह रथ राजधानी रायपुर के स्कूलों में पहुंचकर शॉर्ट फिल्मों के माध्यम से छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दे रहा है।

इसके साथ न्याय रथ शहर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर महिलाओं को भी जागरूक कर रहा है। यह रथ आगामी इक्कीस अगस्त तक राजधानी के कई स्कूलों और वार्डों में पहुंचेगा।


Also Read :-   9वीं से 12वीं के छात्रों का पंजीयन


 

श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का पर्व कल धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कृष्ण मंदिरों में जन्मोत्सव के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डाॅक्टर चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

इस बीच, राज्य सरकार ने जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान कल उन्नीस अगस्त को प्रदेश में शराब दुकान, रेस्टाॅरेंट-बार, होटल बार और क्लब बंद रखे जाएंगे। वहीं, मांसाहार, पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

हमर तिरंगा अभियान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि हमर तिरंगा अभियान के सफलतापूर्वक समापन के बाद सभी लोग अपने-अपने घरों, दुकानों और संस्थानों में फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान उतारकर और समेटकर रखें, ताकि उचित अवसर पर ध्वज को पुनः फहराया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान जो झंडे किसी कारणवश फट गए हो, तो उनका ससम्मान निस्तारण किया जाना आवश्यक है।

मौसम

 बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है। अगले चैबीस घंटों के दौरान इसके प्रबल होकर अवदाब के रूप में बदलने की संभावना है। इसके चलते कल प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम= वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे हुए जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

इस बीच, राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में लगातार हो रही बारिश से शिवनाथ नदी और अन्य नदियों के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम से बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और राहत तथा बचाव दल को चैबीसों घंटे सक्रिय रहने के निर्देश दिए।

संक्षिप्त समाचार-01

और अब कुछ खबरें संक्षेप में-

– केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत महाविद्यालय और विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए नवीन और नवीनीकरण आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि इकतीस अक्टूबर निर्धारित की गई है।

– सदभावना दिवस के उपलक्ष्य में आज राजभवन सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने शांति, सदभाव और एकता स्थापित करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि बीस अगस्त को सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन, उन्नीस और बीस अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण यह शपथ आज ली गई।

– राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगामी चैबीस अगस्त को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होंगे।

– धमतरी में आज छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की उपस्थिति में मूकबधिर बच्चों ने भी योग क्रियाओं का आकर्षक प्रदर्शन किया।

– संस्कृति विभाग द्वारा रायपुर स्थित महंत घासीदास संग्रहालय के मुक्ताकाशी मंच पर चैबीस और पच्चीस अगस्त को शास्त्रीय संगीत पर आधारित दो दिवसीय पावस प्रसंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

– कांगे्रस ने बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ के उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, एल्डरमैन अमित जैन सहित निष्कासित पांच कांगे्रसियों का निष्कासन रद्द कर दिया है।

संक्षिप्त समाचार-02

– राजनांदगांव जिले के सीतागांव थाना से लगे कंदाड़ी गांव में बीती रात माओवादियों ने एक ग्रामीण को गोली मार दी। घायल ग्रामीण को राजनांदगांव के मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

– दुर्ग जिले के भिलाई नगर में मिक्सर मशीन वाहन की ठोकर से आज एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर मुआवजे की मांग को लेकर घंटों चक्काजाम किया।

– दुर्ग जिले के कुण्डा-अमलेश्वर मार्ग पर बीती रात शासकीय वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई।

– भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा और भूमि विभाग द्वारा अट्ठारह साल बाद करोड़ों रूपये की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया है।

– रैक अनुउपलब्धता के कारण एलटीटी से चलने वाली एलटीटी-शालीमार एक्सपे्रस को आज रद्द कर दिया गय है।

– कोरबा कलेक्टर ने पाली विकासखंड के प्राथमिक शाला साजाबहरी के प्रधान पाठक छत्रपाल सिंह को नशे में धुत होकर छात्रों की पिटाई करने के मामले में निलंबित कर दिया है।

– सरगुजा जिले के मैनपाट के आदिवासी बाहुल्य गांव में हड़ियातोड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को शराब और मदिरा के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

– कबीरधाम जिले में लडुवा गांव के एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा होमवर्क नहीं करने पर एक बालिका की पिटाई करने के मामले में कलेक्टर ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है।

संक्षिप्त-03

– पटना में आयोजित तेरहवीं राष्ट्रीय बाॅडीलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के परिवहन और डीजल संगठन में कार्यरत बी.एम. ठाकुर ने रजत पदक प्राप्त किया है। और

– दुर्ग पुलिस ने बाफना टोल प्लाजा के पास एक कार से अड़तीस किलो गांजा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब दस लाख रूपये बताई गई है।

======================================================================

best news articles 19 august 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।

Leave a Comment