best news articles of chhattisgarh 26 august 2022 की खबरे इस प्रकार है-
अमित शाह-छत्तीसगढ़
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल सत्ताईस अगस्त को एकदिवसीय प्रवास पर रायपुर आएंगे। श्री शाह दोपहर करीब दो बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे ढाई बजे नवा रायपुर स्थित राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए के शाखा कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री, पंडित दीनदयाल आडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केंद्रित ‘‘मोदी एट द रेट ट्वेंटी’’ किताब को लेकर आयोजित सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। यह पुस्तक विशेषज्ञों द्वारा लिखित तार्किक और विश्लेषणात्मक आलेखों का संग्रह है।
इसमें विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों के कुल इक्कीस आलेख शामिल हैं। इसके बाद श्री शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय जाएंगे, जहां वे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री शाह शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
यूनिफाईड कमांड-बैठक
प्रदेश में माओवाद विरोधी अभियान में तेजी लाई जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में आयोजित स्टेट यूनिफाईड कमांड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने प्रदेश के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय ग्रामीणों को विश्वास में लेकर माओवाद के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात राज्य और केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के कल्याण के संबंध में भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे अधोसंरचना संबंधी कार्यों को सुरक्षा के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने को कहा।
आप पढ़ रहे है – best news articles of chhattisgarh 26 august 2022
बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्यों – महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और ओडिशा के उन मार्गों पर लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए, जहां से माओवादियों के आवागमन की संभावना होती है। साथ ही सीमावर्ती राज्यों के साथ सूचनाओं को साझा किए जाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री-बिजली संयंत्र
प्रदेश में तेरह सौ बीस मेगावाट के नये बिजली संयंत्र की स्थापना की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में पावर कंपनियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। नये संयंत्र की स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी की स्वयं की विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर चार हजार तीन सौ मेगावाट हो जाएगी।
यह छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक संयंत्र होगा।बैठक में विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एन.के. बिजौरा ने बताया गया कि यह सुपर क्रिटिकल संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक से स्थापित किया जाएगा। इससे एक ओर जहां बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
राज्यपाल-विवि समीक्षा
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कहा है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं और इसके लिए वे लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों को कौशल और रोजगारमूलक शिक्षा देने की आवश्यकता है।
शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों की दो दिवसीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो, ताकि राज्य के युवाओं की क्षमता का विकास हो सके। बैठक में नैक ग्रेडिग और नई शिक्षा नीति सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति जल्द लागू की जाए।
बैठक में राज्यपाल ने एनएसएस, रेडक्रॉस और स्काउट गाइड की गतिविधियों को भी विश्वविद्यालयों में प्राथमिकता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सुश्री उइके ने शासकीय विश्वविद्यालयों के समान ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले निजी विश्वविद्यालयों के लिए कुलाध्यक्ष सम्मान प्रदान किए जाने की घोषणा की।
Also Read :- मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय
अग्निपथ योजना-भर्ती
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी जिलों के लिए अग्निपथ योजना के तहत महिला सैन्य पुलिस रैली आगामी उन्नीस से बाईस अक्टूबर तक जबलपुर, मध्यप्रदेश में आयोजित की जाएगी। इस रैली में शामिल होने के लिए ‘‘ज्वाॅइन इंडियन आर्मी’’ वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।
अभ्यर्थियों को इस वेबसाइट पर सात सितंबर तक अपना पंजीयन कराना होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर – शून्य सात छह एक दो छह शून्य सात छह तीन सात पर संपर्क किया जा सकता है।
वहीं, भारतीय थल सेना द्वारा अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की भर्ती के लिए आगामी तेरह से बाईस नवंबर तक रायपुर में रैली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए आवेदकों को ‘‘ज्वाॅइन इंडियन आर्मी’’ वेबसाइट पर तीन सितंबर तक पंजीयन कराना अनिवार्य है।
इसमें विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आठवीं से बारहवीं पास की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस रैली में भाग लेने के लिए एक अक्टूबर 1999 से एक अप्रैल 2005 के बीच जन्म लेने वाले अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। इस रैली के माध्यम से सामान्य ड्यूटी सैनिक के साथ ही क्लर्क, स्टोर कीपर और ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी।
सुकमा-बच्चे बीमार
सुकमा जिले में पेदाकुरती पोटाकेबीन आश्रम के सौ से अधिक बच्चों में बुखार और जुकाम की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन दंडसेना ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोटाकेबिन के सत्रह बच्चों को दोरनापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनमें से दो बच्चों में डेंगू और तीन में मलेरिया के लक्षण पाए गए हैं। जिला कलेक्टर हरिस एस. ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बच्चों की बेहतर देखभाल के निर्देश दिए हैं।
स्वाइन फ्लू
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मौसमी बीमारियों के साथ ही कोविड-19 और स्वाइन फ्लू से सतर्क रहने की अपील की है। संचालक महामारी नियंत्रण डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू एच-वन एन-वन इन्फ्लुएंजा ‘ए’ के कारण होता है। यह वायरस वायु कण और संक्रमित वस्तुओं को छूने से फैलता है।
डाॅक्टर मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण कोरोना के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं। इसमें खांसी, बलगम आना, गले में दर्द या खराश, जुकाम और कुछ लोगों को फेफड़ों में इन्फेक्शन होने पर सांस चढ़ने लगती है। जिन व्यक्तियों को इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं, उन्हें तुरंत स्वाइन फ्लू के साथ ही कोरोना की भी जांच करानी चाहिए।
उन्होंने इससे बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों में नहीं जाने, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क से दूर रहने और नियमित रूप से हाथ, साबुन या हैंडवॉश से धोने की सलाह दी है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्वाइन फ्लू की जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस बीच, जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह क्षेत्र में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम पोडीशंकर निवासी इस महिला का इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई है और घर-घर सर्वे किया जा रहा है।
कार्यवाहक अध्यक्ष
राज्य शासन ने तितली गौरव बिंदल को बेमेतरा जिले की थानखम्हरिया नगर पंचायत का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव राकेश साहू ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। तितली गौरव बिंदल थानखम्हरिया नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-पांच की पार्षद हैं।
गौरतलब है कि तत्कालीन अध्यक्ष अंजना ठाकुर के खिलाफ कांगे्रस के दस पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण यह पद रिक्त हो गया था।

कराते चैंपियनशिप
जांजगीर-चांपा में कल से दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जिला कराते संघ और राज्य यूनाइटेड शोतोकान कराते एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कल शाम राज्य गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास करेंगे।
इस स्पर्धा में जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, दुर्ग और बिलासपुर सहित विभिन्न जिलों के तीन सौ से अधिक महिला और पुरूष खिलाड़ी भाग लेंगे।
पोला
छत्तीसगढ़ का लोकपर्व पोला कल प्रदेशभर में पारंपरिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया जाएगा। पोला त्यौहार, कृषि संस्कृति में पशुधन के महत्व को दर्शाने वाला पर्व है। इस दिन किसान परंपरानुसार अपने बैलों की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल की कामना करते हैं। इसके अलावा पोला पर्व पर बैल दौड़ का आयोजन भी होता है।
मौसम
प्रदेश में कल अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक द्रोणिका एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश और उसके आसपास स्थित है। इसके असर से प्रदेश में कल एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है।
संक्षिप्त समाचार
और अब कुछ खबरें संक्षेप में-
– प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के उन्नीस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है।
– नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग, आबंटन और स्क्रूटनी की तिथि तीन सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।
– राजनांदगांव में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों और युवाओं को हाथियों के साथ ही अन्य जंगली जानवरों से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने मोहला और मानपुर ब्लाॅक के अड़तीस गांवों को चिन्हित किया है।
– जांजगीर-चांपा जिले की चंद्रपुर पुलिस ने चक्काजाम करने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तेरह कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
– जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस द्वारा जब्त की गई छह सौ चालीस वाहनों की नीलामी कल सिटी कोतवाली थाना में की जाएगी।
– राजनांदगांव जिले के चिचोला चैकी क्षेत्र में पुलिस ने सैंतालीस ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब नौ लाख रूपये आंकी गई है। महाराष्ट्र के नागपुर से आ रहे इन युवकों से नब्बे हजार रूपये नगद भी बरामद किए गए हैं।
– कोंडागांव जिले की केशकाल पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से तैंतालीस किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
और
– महासमुंद जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने ग्राम रेहतीखोल के पास एक कार में गांजा का अवैध परिवहन करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पच्चीस किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपये बताई गई है।