best news articles of chhattisgarh 27 august 2022 की खबरे इस प्रकार है-
अमित शाह-छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केन्द्र और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने में जरूर सफल होंगी।
श्री शाह ने आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नवा रायपुर स्थित राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए के शाखा कार्यालय भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दोष सिद्धि के मामले में एनआईए ने चैरानवे प्रतिशत से अधिक सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि अब तक अट्ठारह राज्यों में एनआईए के कार्यालय खुल चुके हैं और अगले साल मई से पहले एनआईए के कार्यालय सभी राज्यों में खोल दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विगत तीन वर्षों में एनआईए ने काफी विस्तार किया है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से हमारे कई जवान शहीद हुए हैं और जनहानि भी हुई है। लेकिन, आज वामपंथी उग्रवाद पर काफी हद तक लगाम लगाई जा चुकी है।
इसके लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय बल धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम छत्तीसगढ़ से वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने में सफल होंगे। श्री बघेल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में एनआईए का कार्यालय भवन खुलने से अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी।
‘‘मोदी एट द रेट ट्वेंटी’’-संगोष्ठी
अपने रायपुर प्रवास के दौरान श्री शाह पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में ‘‘मोदी एट द रेट ट्वेंटी’’ किताब को लेकर आयोजित संगोष्ठी में भी शामिल हुए। मुख्य वक्ता के रूप में सेमीनार को संबोधित करते हुए श्री शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोदी जी के जीवन का मूलमंत्र राष्ट्र प्रथम है।
श्री शाह ने कहा कि श्री मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को दरकिनार करते हुए प्रदर्शन आधारित राजनीति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों के मन में लोकतंत्र के प्रति आस्था फिर से जगाई है।
आप पढ़ रहे है – best news articles of chhattisgarh 27 august 2022
श्री शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि श्री मोदी ने देश में गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया है। वे मेक इन इंडिया कार्यक्रम की मदद से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयत्नशील हैं।
वामपंथी उग्रवाद का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बीते आठ वर्षों के दौरान नक्सली हिंसा की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है और अब यह देश के सिर्फ कुछ जिलों में ही सिमटकर रह गया है।
इस कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने दिया। कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता, बुद्धिजीवी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
न्यायाधीश-शपथ
न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने आज भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें देश के उनचासवें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने न्यायमूर्ति एन.वी. रमना का स्थान लिया है। उनका कार्यकाल इस वर्ष आठ नवम्बर तक रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य केन्द्रीय मंत्री उपस्थित थे।
आप पढ़ रहे है – best news articles of chhattisgarh 27 august 2022
मन की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह ग्यारह बजे आकाशवाणी से ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित होगा।
यह आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और www.newsonair.gov.in मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध रहेगा। आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी कार्यक्रम सीधा प्रसारित होगा।
राज्यपाल-सीए सम्मेलन
राज्यपाल अनसुईया उइके ने ‘‘द इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आॅफ इंडिया’’ द्वारा रायपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंटों से कहा कि वे वित्तीय अनुशासन और वित्तीय साक्षरता में अग्रणी भूमिका निभाएं।
राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में वित्तीय समावेशन बढ़ा है और बैंकिंग प्रणाली से राशि सीधे हितग्राही के खाते में जा रही है। ऐसे में साइबर सुरक्षा को एक नई चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
Also Read :- मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय
माओवादी समाचार
बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा यात्री बस को रोककर सुरक्षा बलों के लिए भेजी जा रही राशन सामग्री को लूट लिए जाने की खबर मिली है। यह बस बीजापुर से सिलगेर जा रही थी। इसी दौरान सारकेगुड़ा से पहले रामकेटा के पास माओवादियों ने बस को रोक लिया और जवानों के लिए भेजी जा रही सामग्री को लूटकर अपने साथ ले गए।
वहीं, नारायणपुर जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के कड़हागांव में माओवादियों ने बीती रात एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
बस्तर-विकास प्राधिकरण बैठक
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक कोंडागांव में आयोजित की गई। प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एनएमडीसी के सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तीस और कांकेर जिले में बाईपास सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
आप पढ़ रहे है – best news articles of chhattisgarh 27 august 2022
बैठक में सदस्यों ने प्राधिकरण के बत्तीस करोड़ रूपये के बजट को बढ़ाकर सौ करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव दिया। साथ ही वन अधिकार मान्यता पत्र पट्टाधारियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही किसानों के पंजीयन और केसीसी कार्य का ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत बताई गई।
बैठक में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बस्तर संभाग में की गई घोषणाओं पर पालन-प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई।
पोला पर्व
छत्तीसगढ़ का लोकपर्व पोला आज प्रदेशभर में पारंपरिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर किसानों ने अच्छी फसल की कामना के साथ अपने बैलों को सुंदर तरीके से सजाकर उनकी पूजा-अर्चना की। साथ ही, उन्हें ठेठरी, खुरमी, चीला जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग भी लगाया।
पोला त्यौहार, कृषि संस्कृति में पशुधन के महत्व को दर्शाने वाला पर्व है। आज रायपुर सहित प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बच्चों ने मिट्टी से बने बैल और अन्य खिलौनों का आनंद उठाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में भी पोला तीजा का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया।

मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ भगवान शिव और नंदी बैल की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास में जलेबी दौड, कबड्डी, मटकी डांस सहित स्थानीय खेलों का आयोजन किया गया। इनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
साथ ही स्थानीय कलाकारों और नर्तक दलों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गईं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षागृह परिसर में पोला पर्व के अवसर पर बैल जोड़ी की पूजा-अर्चना कर लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।
जिले की चिट्ठी
श्रोताओं, आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र द्वारा कल शाम छह बजकर तीस मिनट से छह बजकर पैंतीस मिनट तक जिले की चिट्ठी कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। समाचार एकांश के इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र रिले करेंगे। इस बार के अंक में ‘‘गरियाबंद‘‘ जिले की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
संक्षिप्त समाचार
– राज्यपाल अनुसुईया उइके कल अट्ठाईस अगस्त को रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद के समापन समारोह में शामिल होंगी।
– राज्य शासन ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत छह सौ इकसठ शिक्षकों के हाल ही में जारी स्थानांतरण आदेश को लिपिकीय त्रुटियों के कारण निरस्त कर दिया है।
– गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ ने भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप में ग्राम पंचायत बिरिघाट के सचिव को निलंबित कर दिया है।
– राजनांदगांव के बूढ़ासागर सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितता बरतने के मामले में तीन अधिकारियों और एक लेखापाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के साथ ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नगर निगम सामान्य सभा की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को सर्व-सम्मति से मंजूरी दे दी गई।
– धमतरी जिले में सिविल सर्जन को हटाने से नाराज डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल की ओपीडी बंद कर धरना-प्रदर्शन किया।
– दुर्ग-भिलाई ट्रक- टेलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और ट्रांसपोर्टरों ने वाहन चालक तथा परिचालकों के साथ खुर्सीपार चैक पर भिलाई इस्पात संयंत्र-बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। एसोसिएशन का आरोप है कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा स्थानीय के बजाय बाहरी ट्रांसपोर्टरों को काम दिया जा रहा है।
– मुंगेली में सतनामी समाज द्वारा गुरू बालक दास की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई।
और
– धमतरी वनमंडल अंतर्गत दुगली वन परिक्षेत्र में एक तेंदुए का शव बरामद किया गया है। इस मृत तेंदुए के चारों पंजे गायब पाए गए हैं। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
best news articles of chhattisgarh 27 august 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।