best news articles of chhattisgarh 28 august 2022 की खबरे इस प्रकार है-
मन की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सामाजिक जागरूकता के प्रयास कुपोषण से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आकाशवाणी से ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सभी से कुपोषण से लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सितंबर का महीना त्यौहारों के साथ-साथ पोषण से जुड़े अभियान के लिए समर्पित है। सितंबर का महीना त्योहारों के साथ-साथ पोषण से जुड़े बड़े अभियान को भी समर्पित है। हम हर साल 1 से 30 सितंबर के बीच पोषण माह मनाते हैं।
कुपोषण के खिलाफ पूरे देश में अनेक क्रिएटिव और डाइवर्स एफोर्टर्स किए जा रहे हैं। टेक्नोलाॅजी का बेहतर इस्तेमाल और जन-भागीदारी भी, पोषण अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बना है।
देश में लाखों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल डिवाइस देने से लेकर आंगनबाड़ी सेवाओं की पहुंच को माॅनीटर करने के लिए पोषण टैकर भी लाॅन्च किया गया है। सभी आकांशी जिले और नाॅर्थ ईस्ट के राज्यों में 14 से 18 साल की बेटियों को भी, पोषण अभियान के दायरे में लाया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने दो हजार तेईस को अंतर्राष्ट्रीय मोटा वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा का प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव का सत्तर से अधिक देशों ने समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मोटे अनाज बाजरे की लोकप्रियता बढ़ रही है। देश में मोटे अनाज के अनुसंधान और नवाचार पर ध्यान देने के साथ ही किसान उत्पादक संगठनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि इनका उत्पादन बढ़ाया जा सके।
प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन पर प्रसारित स्वराज धारावाहिक का उदाहरण दिया। ये आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं के प्रयासों से देश की युवा-पीढ़ी को परिचित कराने की एक बेहतरीन पहल है।
दूरदर्शन पर, हर रविवार रात 9 बजे, इसका प्रसारण होता है और मुझे बताया गया कि 75 सप्ताह तक चलने वाला है। मेरा आग्रह है कि आप समय निकालकर इसे खुद भी देखें और अपने घर के बच्चों को भी जरुर दिखाएं और स्कूल-कॉलेज के लोग तो इसको रिकॉर्डिंग करके जब सोमवार को स्कूल-कॉलेज खुलते हैं, तो विशेष कार्यक्रम की रचना भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान और कोविड टीकाकरण में भी देश की यही भावना देखने को मिली थी। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों के नये-नये विचारों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती कल उनतीस अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों से वैश्विक मंचों पर तिरंगे और देश की शान बढ़ाते रहने का आग्रह किया,
यही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में कई त्योहार मनाये जाएंगे। उन्होंने इन पर्वों के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।
रमदहा जलप्रपात-डूबे
कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में सात लोगों के डूबने की खबर है। इनमें से दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, एक युवती को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जबकि, चार अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के भरतपुर विकासखंड स्थित रमदहा जलप्रपात में आज सात लोग पिकनिक मनाने गए हुए थे। इसी दौरान नहाते समय पानी के तेज बहाव में ये लोग डूब गए।
सूचना मिलने के बाद कोटाडोल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं, एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि ये सभी मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न के निवासी हैं।
जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस जलप्रपात में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, इसलिए इसे डेंजर जोन घोषित कर यहां नहाने की मनाही की गई है। उन्होंने लोगों से डैम में नहाने के लिए नहीं जाने की अपील की।इस बीच, क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने मामले की जानकारी लेकर जिला प्रशासन को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कलेक्टर को रेस्क्यू आॅपरेशन की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इधर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पथर्री गांव में आज एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि इन बच्चों के माता-पिता खेत में काम करने गए हुए थे।
बच्चे घर में अकेले थे और तीनों एक साथ तालाब में नहाने चले गए, तभी यह हादसा हो गया। सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के भिलाई में सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शुद्ध पेयजल लोगों की बुनियादी आवश्यकता है।
इसके तहत नगरीय क्षेत्रों में सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। भिलाई में लगे वाटर क्लीनिक के जरिये वहां की दस हजार आबादी को आरओ युक्त पानी की सुविधा मिल सकेगी।
इस वाटर क्लीनिक की क्षमता पच्चीस हजार लीटर प्रतिदिन की है और प्रत्येक घंटे पांच हजार लीटर वाटर फिल्टर किया जा सकता है। जो व्यर्थ का पानी होगा, उसे उद्यानों में इस्तेमाल किया जाएगा।
Also Read :- मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय
महापौर परिषद-सम्मेलन
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा है कि जनता से संवाद हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद के तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में आज राज्यपाल शामिल हुई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने परिवेश की स्वच्छता के लिए लोगों को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। राज्यपाल ने कहा कि भारत विकासशील से विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है, ऐसे में हमें सामंजस्य स्थापित करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना होगा।
सम्मेलन में सुश्री उइके ने प्लास्टिक के उपयोग, स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलनों के जरिये विचार-विमर्श करके जानकारियों को साझा किया जा सकता है, इससे नगरीय निकायों में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।
समापन समारोह को रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने भी संबोधित किया। वहीं, राज्यपाल ने आज राजभवन में अखिल भारतीय महापौर परिषद में शामिल होने आए महापौरों को सम्मानित भी किया।
इससे पहले, कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महापौर नगर निगमों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि नगर निगमों में महापौर की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के महापौरों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं।
श्री बघेल ने सभी महापौरों से अनुरोध किया कि वे अपने नगर निगमों में नवाचार के कार्य करें। सम्मेलन में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर सहित आगरा के महापौर नवीन जैन, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और देश के विभिन्न भागों से आए महापौर उपस्थित थे।
कृषि वैज्ञानिक-सलाह
कृषि वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए किसानों से कहा है कि वे फसलों की नियमित निगरानी करें और धान के पौधों में कीट का प्रकोप होने पर कीटनाशकों का प्रयोग करें।
कोरबा जिले के कृषि वैज्ञानिक डाॅक्टर एस.के. उपाध्याय ने बताया कि इन दिनों धान के पौधों में मोड़क का प्रभाव देखने में आ रहा है। ऐसे में प्रति हेक्टेयर क्षेत्र में पांच सौ लीटर पानी में क्लोरोप्यरीफोस एक लीटर डालकर उसका छिड़काव करे। फसलों में हानिकारक कीट नजर आने पर उसका उचित उपचार के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह ली जा सकती है।
स्वाईन फ्लू-मौत
प्रदेश में इन दिनों कोरोना के साथ ही स्वाईन फ्लू के मरीज भी मिल रहे हैं। बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर में स्वाईन फ्लू जैसे लक्षण वाले एक बुजुर्ग की मृत्यु की खबर है।

विकासखंड मेडिकल अधिकारी डॉक्टर अश्वनी वर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले में स्वाईन फ्लू से मौत का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को सतर्क कर दिया गया है।
खेल पुरस्कार-आवेदन
केंद्रीय खेल और युवा कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-दो हजार बाईस के लिए पात्र खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, संस्थाओं और विश्वविद्यालयों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस वर्ष से आवेदन केवल एक विशेष पोर्टल के जरिए ऑनलाइन मोड में दिये जायेंगे।
दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र आवेदक स्वयं आवेदन कर सकते हैं और इसके लिये किसी अधिकारी या व्यक्ति की सिफारिश की आवश्यकता नहीं होगी। बीस सितंबर तक पोर्टल – www.dbtyas-sports.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।
मौसम
प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। आज भी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पंद्रह जिलों में सामान्य से ज्यादा और छह जिलों में सामान्य से कम बारिश की जानकारी दी है।
आप पढ़ रहे है – best news articles of chhattisgarh 28 august 2022
रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसून द्रोणिका हिमालय के तराई में स्थित है। वहीं, ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिण पश्चिम बिहार और आसपास के इलाकों में बना हुआ है। इसके असर से आने वाले दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
संक्षिप्त समाचार
– छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत इन दिनों कनाड़ा में है, जहां वे पैंसठवें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉक्टर महंत ने कल लंदन स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
– चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में आज रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरु स्मृति मेडिकल कॉलेज में स्वशासी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित टेंडर, दवाओं की उपलब्धता और समिति के कार्यों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
– बिलासपुर उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता सुनील ओटवानी ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
– कोरबा जिले के रामपुर चैकी क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र का छज्जा तोड़कर तीन लाख रूपये की चोरी कर ली। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
– राजनांदगांव जिले में पोला तिहार के अवसर पर कल बैल दौड़, कुर्सी दौड़, रस्सा खीच सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
– राजनांदगांव जिले के एक होटल और हार्डवेयर गोदाम में आग लग गई। इस आगजनी में लाखों रूपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
best news articles of chhattisgarh 28 august 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।