Best News Articles 6 September 2022

Best News Articles 6 September 2022 In Hindi of Chhattisgarh की खबरें  इस प्रकार है-

प्रधानमंत्री विद्यालय योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उभरते भारत के लिए प्रधानमंत्री विद्यालय योजना-पीएम-श्री के अंतर्गत देशभर में साढ़े कि चौदह हजार स्कूलों को उन्नत बनाये जाने की घोषणा की है।

श्री मोदी ने कहा कि पीएम-श्री विद्यालय देश के मॉडल स्कूल बनेंगे, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना के अनुरूप होंगे। पीएम-श्री विद्यालयों में शिक्षा की आधुनिक और सशक्त नीति अपनाई जाएगी।

Best News Articles 6 September 2022
Best News Articles 6 September 2022

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इन स्कूलों से देश के लाखों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इनमें शिक्षण के नवोन्मेषी तरीकों पर बल दिया जाएगा।

मंत्रिपरिषद निर्णय

राज्य मंत्रिमंडल ने प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अलग-अलग विभागों के गठन का निर्णय लिया है।

आज रायपुर में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए बारह हजार चार सौ नवासी शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने की सहमति दी गई है। इसमें छह हजार दो सौ पचयासी सहायक शिक्षक, पांच हजार सात सौ बहत्तर शिक्षक और चार सौ बत्तीस पद व्याख्याता के हैं।

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग के स्कूलों में काम कर रहे अतिथि शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष के लिए दो बोनस अंक और अधिकतम दस बोनस अंक देने का निर्णय लिया है।

मंत्रिमंडल ने कृषि और उससे संबंधित उद्यानिकी, मछलीपालन और पशुपालन से संबंधित विभागों की गतिविधियों को एक ही जगह से संचालित करने के लिए नवा रायपुर में कृषि भवन के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

लघु जल विद्युत परियोजना की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए विभागीय नीति दो हजार बारह में वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।

मंत्रिमंडल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित लघु फिल्म और स्वतंत्रता के पचहत्तर वर्ष तथा आगामी पच्चीस वर्ष में नये भारत के निर्माण संबंधी डाक्यूमेंटरी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।

मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में नई पहल की है। इस साल से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जाएगा।

मोहन भागवत-रायपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉक्टर मोहन भागवत अपने आठ दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर पहुंचे। डाॅक्टर भागवत इस दौरान भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय मजदूर संघ के संगठन प्रमुखों से बातचीत कर उनके अब तक के कार्योें की समीक्षा करेंगे।

डाॅक्टर भागवत आगामी दस से बारह सितंबर तक रायपुर में आयोजित आरएसएस से जुड़े अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक में भी शामिल होंगे।

बैठक में सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पांचो सह सर कार्यवाह और अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में संगठन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में पर्यावरण, परिवार प्रबोधन और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

बैठक में संगठन की ओर से राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी नौ सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आएंगे।

इसी दिन श्री नड्डा रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय स्थित मैदान में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा कोर ग्रुप के साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों की बैठक लेंगे।

आप पढ़ रहे है – Best News Articles 6 September 2022

अग्निपथ योजना

अग्निपथ योजना के तहत महिला सैन्य पुलिस रैली में शामिल होने के लिए पंजीयन की कल अंतिम तिथि है। अभ्यर्थियों को ‘‘ज्वाॅइन इंडियन आर्मी’’ वेबसाइट पर कल सात सितंबर तक आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी जिलों के लिए अग्निपथ योजना के तहत महिला सैन्य पुलिस रैली आगामी उन्नीस से बाईस अक्टूबर तक जबलपुर, मध्यप्रदेश में आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर – 07612607637  (शून्य सात छह एक दो छह शून्य सात छह तीन सात ) पर संपर्क किया जा सकता है।

पोषण जागरूकता-साइकिल रैली

राजधानी रायपुर में आज पोषण जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली गई। रैली को महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुपोषण मुक्ति के लिए संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्ति के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है, जिससे प्रदेश जल्द से जल्द सुपोषित हो सके।

गौरतलब है कि शहर के मरीन ड्राईव से निकली इस रैली में ‘‘सही पोषण देश रोशन और गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़’’ का संदेश दिया गया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मरीन ड्राईव पर आकर समाप्त हुई।

माओवादी-आत्मसमर्पण

सुकमा जिले में एक महिला सहित तीन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। महिला माओवादी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था।

इन माओवादियों ने नक्सल अभियान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया। इन सभी माओवादियों पर विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है।

आनलाइन मोबाइल गेम्स

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जिन्गा इंडिया के साथ ऑनलाइन मोबाइल गेम्स के माध्यम से एक मजेदार डिजिटल लर्निंग अनुभव विकसित किया है।

पत्र सूचना कार्यालय रायपुर के निदेशक कृपा शंकर यादव ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आजादी क्वेस्ट ऑनलाइन मोबाइल गेम्स की एक मनोरंजक और शिक्षाप्रद सीरीज है, जिसका उद्देश्य एक मजेदार गेम प्ले के माध्यम से खिलाड़ियों को भारत की स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

इस मौके पर पत्र सूचना कार्यालय रायपुर के उप निदेशक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि हिरोज ऑफ भारत ऐप को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डाउनलोड किया जा सकता है।

वहीं, केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, रायपुर के कार्यालय प्रमुख, शैलेष फाये ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर और क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर तथा जगदलपुर द्वारा विविध प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


Also Read :-   मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय


गणेश उत्सव

इन दिनों राजधानी रायपुर के साथ राज्य के विभिन्न शहरों और कस्बों में गणेश उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

पूजा पंडालों के साथ ही विभिन्न काॅलोनियों और सोसायटियों में भी इस मौके पर अनेक धार्मिक और सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इसी कड़ी में रायपुर में धमतरी रोड पर स्थित कैपिटल होम्स में बीते रविवार को गणेश उत्सव समिति ने वृहद रक्तदान और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। समिति द्वारा कल निःशुल्क दंत जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

मौसम

मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से कल सात सितंबर को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं, एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने आज शाम मुंगेली, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा तथा आसपास के जिलों में वज्रपात होने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

 

संक्षिप्त समाचार

– राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बस्तर के शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के तहत विभिन्न महाविद्यालयों में प्रभारी संकायाध्यक्षों की नियुक्त कर दी है।

– राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में कल सात सितंबर को ‘‘स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान’’ विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

– अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम-एनटीपीसी नवा रायपुर में कार्यकारी निदेशक के अतिरिक्त प्रभार के साथ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

– स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष दो हजार बाईस में चयनित अड़तालीस शिक्षकों के नामों की घोषणा की है।

– स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में कल आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों को सम्मानित किया।

– नगरीय प्रशासन विभाग ने भिलाई-चरोदा नगर निगम में आठ एल्डरमैन नियुक्त किए हैं।

– राजनांदगांव जिले में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर शहर के मोहारा क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया।

– महिलाओं को जागरूक करने, सशक्त बनाने और सामाजिक बुराइयों की रोकथाम के लिए बनाई गई महिला

कमांडों टीम का मुंगेली जिले की पुलिस ने प्रशस्ति पत्र देकर और बैज लगाकर सम्मान किया है।

– राज्य शासन ने संयुक्त कलेक्टर स्तर के राज्य प्रशासनिक सेवा के तेरह अधिकारियों की पदोन्नति और नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है।

– कांकेर जिले के मलांजकुडूम जलप्रपात में दो युवक बह गए। इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है।

– रायपुर के धरसींवा इलाके में एक शिक्षक सहित तीन लोग कल खारून नदी में बह गए थे। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।

– कवर्धा के सरोदा बांध में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।

– कोरिया जिले में हाथियों के दल ने मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के गुड़र पारा क्षेत्र में दो मकानों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।

Best News Articles 6 September 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।

Leave a Comment