Best News Articles 10 September 2022

Best News Articles 10 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें  इस प्रकार है-

आरएसएस-बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज से राजधानी रायपुर में शुरू हो गई है। श्री जैनम मानस भवन में आयोजित तीन दिवसीय इस बैठक का शुभारंभ सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने किया।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित छत्तीस संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय और सामाजिक परिदृश्य, शिक्षा, सेवा, आर्थिक मुददों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।

इसके साथ ही गौ-सेवा, ग्राम विकास, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता आदि विषयों को आगे बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं, संगठन के विस्तार और विशेष प्रयोगों की जानकारी भी साझा की जाएगी।

बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह डाॅक्टर कृष्ण गोपाल, डाॅक्टर मनमोहन वैद्य, अरूण कुमार, मुकुंदा और रामदत्त चक्रधर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, सेवा भारती, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, वनवासी कल्याण आश्रम तथा संस्कृत भारती के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।

गौवंश-मोबाइल चिकित्सा

प्रदेश में गौवंश को उत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की शुरूआत की जाएगी। पहले चरण में प्रत्येक जिले में एक अथवा दो चिकित्सा वाहनों से यह योजना शुरू की जाएगी।

चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत योजना का विस्तार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विकासखंड से लेकर जिला मुख्यालयों तक सर्व- सुविधायुक्त अस्पतालों के साथ ही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना तथा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है।

इसी तर्ज पर अब पशुधन के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी मोबाइल चिकित्सा वाहनों का उपयोग किया जाएगा।

सर्व आदिवासी-राष्ट्रीस सम्मेलन

सर्व आदिवासी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन बारह और तेरह सितंबर को रायपुर में होगा। आदिवासी अधिकार दिवस पर तेरह सितंबर को रैली निकाली जाएगी।

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बी.एस. रावटे और गोंड समाज के अध्यक्ष अकबर कोर्राम ने पत्रकारवार्ता में बताया कि साईंस काॅलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उइके शामिल होंगी।


Also Read :-   मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय


गणेश विसर्जन

राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। लोग बाजे-गाजे के साथ गणपति बप्पा को अगले साल जल्दी आने के निमंत्रण के साथ विदाई दे रहे हैं।

प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए महादेवघाट में विसर्जन कुंड बनाया गया है। रायपुर में कल ग्यारह सितंबर को रात्रि नौ बजे से विसर्जन झांकियां निकाली जाएंगी।

झांकी शारदा चैक से निकलकर जयस्तंभ चैक, मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चैक, सदर बाजार, कंकाली पारा चैक, पुरानी बस्ती थाना, लाखेनगर चैक, सुंदर नगर, रायपुरा अंडरब्रिज से होते हुए महादेवघाट जाएगी।

इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कई मार्गों पर आवागमन के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस बीच, आज से पितृ पक्ष भी शुरू हो गया है। आगामी पंद्रह दिनों तक दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण किए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट-नान घोटाला

छत्तीसगढ़ के नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर इस मामले को छत्तीसगढ़ से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।

उच्चतम न्यायालय इस मामले में बारह सितंबर को सुनवाई करेगा। ईडी की टीम इस मामले में राज्य के आरोपी आईएएस अधिकारियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष दो हजार पंद्रह में राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत करोड़ों रूपये का कथित घोटाला सामने आया था। इस दौरान आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापा मारा था।

अमृत महोत्सव-साइकिल रैली

नेहरू युवा केन्द्र संगठन और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एचआईवी एड्स जागरूकता पर कल ग्यारह सितंबर को राजधानी रायपुर में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली सुबह ग्यारह बजे कलेक्टोरेट परिसर से रवाना होकर मेक इन इंडिया चैराहे से होते हुए तेलीबांधा पहुंचेगी।

आप पढ़ रहे है – Best News Articles 10 September 2022

माओवादी-आत्मसमर्पण

माओवादियों की झारखंड रीजनल कमेटी के सदस्य ने पत्नी के साथ बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इस माओवादी पर दस लाख रूपये का इनाम घोषित था।

यह माओवादी बीते तेरह वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय था और इसके खिलाफ विभिन्न हिंसक वारदातों में शामिल रहने का आरोप है।

जांजगीर-अभिव्यक्ति ऐप

जांजगीर-चांपा जिले में साढ़े चार हजार लोगों ने अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड किया है। इस मामले में जांजगीर-चांपा जिले पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल-काॅलेजों में पुलिस की टीम द्वारा अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है।

इस ऐप के माध्यम से आनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, जिसके बाद पुलिस तत्काल अलर्ट होती है और समस्या का निदान करती है।

राजनांदगांव-एग्री ड्रोन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चैकी विकासखंड के ग्राम सोनसायटोला में एग्री ड्रोन के माध्यम से खाद के छिड़काव तकनीक का प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव कर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। एग्री ड्रोन की मदद से खाद और कीटनाशक का छिड़काव करने से किसानों के समय, संसाधन और श्रम की बचत होगी।

मौसम

आगामी चैबीस घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जो प्रबल होकर अगले चैबीस घंटों के दौरान आगे बढ़ सकता है। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है।

 

संक्षिप्त समाचार

– भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व महानिदेशक और पद्म विभूषण से सम्मानित प्रोफेसर बी.बी. लाल का आज निधन हो गया। प्रोफेसर लाल ने अनेक ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का अन्वेषण किया था।

– भारत के युगांतकारी साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध की अंठावनवीं पुण्यतिथि पर कल ग्यारह सितंबर को मुक्तिबोध परिवार और साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन रायपुर स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में होगा।

– छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वैज्ञानिक पदों के लिए भर्ती परीक्षा कल सुबह दस बजे से दोपहर सवा एक बजे तक रायपुर शहर के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।

– जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रख्यात पत्रकार स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर और स्वर्गीय मधुकर खेर की स्मृति में दिए जाने वाले राज्य अलंकरण पुरस्कार तथा पंडित माधवराव सपे्र राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान के लिए तेईस सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

– रायपुर जिला सैनिक कल्याण द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए समामेलित विशेष निधि से छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष दो हजार बीस-इक्कीस के लिए बीस अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

– कोंडागांव जिले में आठ से चैदह सितंबर तक चल रहे साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय साक्षरता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं, जिले के सभी स्कूलों में प्रभातफेरी और रैली भी निकाली गई।

– रायपुर नगर निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने शहरी स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर नगर निगम क्षेत्र में जलजनित और संक्रामक बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

– रायगढ़ जिले के छात्र ओम प्रभु साहू ने मेडिकल एंटेªंस एग्जाम-नीट में आॅल इंडिया स्तर पर चवालीसवां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

– पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में आयोजित इकतीसवीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम विजयी रही।

– सक्ती जिले की नगर पंचायत चंद्रपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने प्रेरित किया गया।

– बिलासपुर जिले में ग्राम सेंदरी मोड़ के पास बीती रात कोयला से भरे टेªलर और यात्री बस के बीच हुई भिडंत में टेªलर चालक की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य यात्री घायल हो गए हैं।

– जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में प्रतिमा विसर्जन के दौरान महानदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

 

Best News Articles 10 September 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।

Leave a Comment