Best News Articles 13 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें इस प्रकार है-
राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन
रायपुर में आयोजित किए गए राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में आज राज्यपाल अनुसुईया उइके भी शामिल हुईं। इस मौके पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों के जीवन का प्रमुख अंग है।
उन्होंने कहा कि संविधान में आदिवासी समुदायों को कई अधिकार दिए गए हैं। परंतु आज भी आदिवासियों को अपेक्षित अधिकार नहीं मिल पाए हैं।
राज्यपाल ने कहा कि पेसा कानून में अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों को उनके अधिकार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम सभा को पर्याप्त शक्ति दी गई है। लेकिन, इसे लागू करने के लिए शासन-प्रशासन को और गंभीर होना होगा।
समापन कार्यक्रम को राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय ने भी संबोधित किया। रायपुर में हुए इस दो दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन में आदिवासी समन्वय मंच के कार्यकर्ता और सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल हुए।
मोहन भागवत-चंदखुरी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डाॅक्टर मोहन भागवत अपने रायपुर प्रवास के दौरान आज चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे।
इस मौके पर संघ के प्रांत संघचालक डाॅक्टर पुर्णेन्दु सक्सेना और महानगर संघचालक महेश बिड़ला उपस्थित थे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए डाॅक्टर भागवत बीते छह सितंबर से रायपुर प्रवास पर हैं।
भेंट-मुलाकात
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल से रायगढ़ जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं।
साथ ही कई विकास कार्यों की घोषणाएं भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज लैलूंगा विधानसभा में तीन सौ तिहत्तर करोड़ रूपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ग्राम कंुजेमुरा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल शुरू करने की भी बात कही।
वहीं, मुख्यमंत्री ने खरसिया विधानसभा के चपले गांव में देवारी तिहार के उपलक्ष्य में किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत तीसरी किस्त देने की भी घोषणा की।
इस मौके पर श्री बघेल ने ग्राम चपले में नवीन सामुदायिक भवन और पीडीएस भवन का निर्माण करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने खरसिया में रोड शो भी किया।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने लैलूंगा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होकर बेहतर ढंग से काम करते हुए शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पंद्रह सितंबर तक रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे।
मांडविया-बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में कल सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक हुई।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आगामी सत्रह सितंबर से एक अक्टूबर तक देश में टीबी मुक्त भारत अभियान और रक्तदान अमृत महोत्सव के नाम से अभियान चलाए जाएंगे।
उन्होंने गैर सरकारी संगठनों और जनसमुदायों को इन अभियानों से जोड़कर जनभागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी भाग लिया।
कोयला-नीलामी
कोयला मंत्रालय ने आज वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के अंतर्गत पांच राज्यों की आठ खदानों की ई-नीलामी की। इनमें छत्तीसगढ़ की सुरसा खदान सहित झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्यप्रदेश के कोयला खदान शामिल हैं।
इन खदानों का कुल कोयला भंडार दो हजार एक सौ संतावन मिलियन टन है। केंद्र सरकार द्वारा एक सौ सात से अधिक कोयला ब्लाॅकों की नीलामी का लक्ष्य रखा गया है।
शिशु संरक्षण माह
प्रदेश में शिशु संरक्षण माह आज से शुरू हो गया है। चैदह अक्टूबर तक चलने वाले इस माह के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी।
इस दौरान छह माह से पांच साल तक के बच्चों को आई.एफ.ए. सिरप भी पिलाया जाएगा। शिशु संरक्षण माह के दौरान प्रदेशभर के छब्बीस लाख चवालीस हजार बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया हैै।
शिशु और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के उप संचालक डाॅक्टर वी.आर. भगत ने बताया कि राज्य में सुपोषण सुनिश्चित करने के लिए महिला और बाल विकास विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये पौष्टिक आहार और गर्म भोजन देने का प्रावधान है।
शिशु संरक्षण माह के दौरान विटामिन-ए और आई.एफ.ए. सिरप पिलाने के साथ ही बच्चों का वजन भी लिया जाएगा। इसके अलावा अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा।
Also Read :- वित्तीय अभिलेखो का संधारण, स्कूल फण्ड क्या है , कितने प्रकार के होते है
मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पच्चीस सितंबर को आकाशवाणी पर अपने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के लिए लोगों से विचार और सुझाव साझा करने का अनुरोध किया है।
श्रोता नमो ऐप या माई जीओवी ओपन फोरम पर अपने विचार साझा कर सकते हैं। वे टोल-फ्री नंबर – एक आठ शून्य शून्य – एक एक – सात आठ शून्य शून्य भी डायल कर प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं।
फोन लाइनें तेईस सितंबर तक खुली रहेंगी। फोन नंबर – एक नौ दो दो पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और एसएमएस लिंक प्राप्त होने पर सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दे सकते हैं।
स्वावलंबी भारत अभियान
स्वावलंबी भारत अभियान के तहत आज रायपुर में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक आर. सुंदरम, अखिल भारतीय संघठक कश्मीरी लाल के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
बैठक में रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इन नेताओं ने कहा कि भारत, देश में निर्मित वस्तुओं से ही आत्मनिर्भर बनेगा।
इस मौके पर मंच के वरिष्ठ नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे विभिन्न जिलों में पच्चीस सितंबर से दो अक्टूबर के मध्य कम से कम सौ-सौ युवाओं का पंजीयन कराएं। ये लोग भविष्य में आमजनों को स्वदेशी आचरण अपनाने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।
ट्रेन -रद्द
रायपुर रेलमंडल में रैक के अभाव के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है। इसके तहत टिटलागढ़ से चलने वाली टिटलागढ़-रायपुर स्पेशल आज से सोलह सितंबर तक और रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल चौदह से सत्रह सितंबर तक रद्द रहेगी।
वहीं, बिलासपुर से चलने वाली टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल सत्रह सितंबर को नहीं चलेगी। इसके अलावा पेयरिंग रैक के विलंब से चलने के कारण आज बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सपे्रस को रद्द किया गया है।
वहीं, इतवारी से चलने वाली इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सपे्रस भी आज रद्द रहेगी।
कृमि दिवस-माॅपअप राउंड
प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि की दवा खाने से छूट गए बच्चों और किशोरों को कल चौदह सितंबर को माॅपअप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी।
यह कृमिनाशक दवा स्कूलों और आंगनबाड़ियों में एक से उन्नीस वर्ष तक के सभी बच्चों और किशारों को दी जाएगी। शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के उप संचालक डाॅक्टर वी.आर. भगत ने बताया कि कृमिनाशक दवा का सेवन बच्चों और किशोरों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
आप पढ़ रहे है – Best News Articles 13 September 2022
कराते चैंपियनशिप
बर्मिंघम में आयोजित इंग्लैंड काॅमनवेल्थ कराते चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की मोनिका पाढ़ी ने रजत पदक हासिल किया है।
जिला कराते संघ के सचिव और कोच मुरली सिंह भारद्वाज ने बताया कि इस चैंपियनशिप में बीस देशों के कुल पांच सौ कराते खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी मोनिका पाढ़ी को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला।
मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो के रायपुर प्रादेशिक कार्यालय द्वारा कल से दुर्ग के स्वामी विवेकानंद सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर दो दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
इसके अंतर्गत स्कूल और काॅलेज के विद्यार्थियों के साथ ही आम लोगों के लिए परिचर्चा, रैली, प्रश्नमंच जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वहीं, पत्र सूचना कार्यालय रायपुर द्वारा अंबिकापुर में अट्ठारह सितंबर को ग्रामीण पत्रकारिता पर आधारित एक कार्यशाला ‘‘वार्तालाप’’ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार और विषय विशेषज्ञ ‘‘जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रसार में ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका’’ विषय पर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों और संवाददाताओं से विचार-विमर्श करेंगे। इस कार्यशाला को केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी संबोधित करेंगी।
स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा
केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा सत्रह से दो अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा मनाया जाएगा।
इसके अंतर्गत सत्रह सितंबर को देश के समस्त नगरीय निकायों के बीच स्वच्छता गतिविधि संबंधी जागरूकता और नागरिक सहभागिता के लिए इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में अंबिकापुर नगर निगम माई अंबिकापुर स्वच्छ टीम के नाम से हिस्सा लेगी। सत्रह सितंबर को अंबिकापुर शहर के मरीन ड्राईव तालाब से घाट सफाई, स्वच्छता रैली और वेस्ट प्लांनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मौसम
अगले चैबीस घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार कल उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस बीच, राजनांदगांव जिले में बारिश कम होने की वजह से जलाशयों में पानी की आवक कम हो गई है।
इसके मद्देनजर प्रशासन ने तीनों प्रमुख जलाशयों – मोंगरा, घुमरिया और सूखानाला से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को घटा दिया है। इन जलाशयों से बत्तीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जिसे कम करते हुए आज से उन्नीस हजार आठ सौ अस्सी क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
संक्षिप्त समाचार
– छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा-टेट दो हजार बाईस के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी तीन लिंकों के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
– सुकमा जिले में आठ लाख रूपये के एक इनामी माओवादी ने आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आॅपरेशन किरण चव्हाण और सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
– रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना अंतर्गत कोतरी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने इस मार्ग पर चक्काजाम किया।