Best News Articles 15 September 2022

Best News Articles 15 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें  इस प्रकार है-

स्वच्छता ही सेवा अभियान

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान आज से शुरू हो गया है। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने आज इस अभियान का शुभारंभ किया।

इस मौके पर श्री चौबे ने जन-जागरूकता के लिए तैयार किए गए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता रथ आज से आगामी दो अक्टूबर तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेगा और इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

यह रथ ग्रामीण क्षेत्रों के हाट- बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों का विशेष रूप से भ्रमण करेगा, जहां एक ही स्थान पर अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के संबंध में बुनियादी जानकारी दी जा सके।

गौरतलब है कि देशभर में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान हर वर्ष पंद्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जाता है।

इस अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर जमा कूड़े-कचरे को श्रमदान के माध्यम से साफ किया जाएगा।

इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

हाईकोर्ट-कलेक्टर नोटिस

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सामाजिक-आर्थिक बहिष्कार के मामले में छह जिलों के कलेक्टरों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस रायपुर के अलावा जांजगीर-चांपा, कांकेर, बलौदाबाजार, रायगढ़ और धमतरी जिले के कलेक्टरों को दिया गया है।

वहीं, राज्य विधिक सेवा के सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी नोटिस जारी कर अदालत ने छह हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कार्य करने वाली एक सामाजिक संस्था ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि प्रदेश के विभिन्न थानों में सामाजिक प्रताड़ना और बहिष्कार के मामले दर्ज हो रहे हैं।

लेकिन पुलिस और प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में कार्रवाई नहीं की जा रही है। याचिका में यह भी कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक बहिष्कार प्रतिषेध कानून लागू नहीं है।

इसी वजह से कुछ समुदायों द्वारा सामाजिक बहिष्कार के फैसले सामने आए हैं। याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की है कि ऐसे मामलों में उचित कार्रवाई के लिए राज्य सरकार और प्रशासन को निर्देशित किया जाए।


Also Read :-   मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय


राज्यपाल-आभार

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेश के बारह समुदायों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

जैसी कि खबर दी जा चुकी है कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में प्रदेश की बारह जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मंजूरी दी थी।

इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्यपाल ने पिछले वर्ष 11 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन में 12 जातियों के संबंध में मात्रात्मक त्रुटि का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया था।

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई मुलाकातों में भी इस विषय पर उचित कार्यवाही का आग्रह किया था।

राज्यपाल ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले से राज्य के 12 जाति समुदायों को भी अनुसूचित जनजाति से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और उनके अधिकारों का संरक्षण भी सुनिश्चित हो सकेगा।

इस बीच, आज आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर बारह जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

भेंट-मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा में करीब पांच सौ सत्तर करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने धरमजयगढ़ में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता की सेवा ही राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कल ही रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में किसानों की मांग पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा शुरू करने को मंजूरी भी दी।

धान/मक्का-पंजीयन

इस वर्ष किसानों को समर्थन मूल्य पर धान और मक्का बेचने के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में इकतीस अक्टूबर तक अपना पंजीयन कराना होगा।

किसान पोर्टल में पंजीयन कराने वाले किसानों से ही समर्थन मूल्य पर धान और मक्के की खरीदी की जाएगी। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को दोबारा पंजीयन की आवश्यकता नहीं है।

वहीं, चालू खरीफ मौसम में पहली बार समर्थन मूल्य पर धान औरं मक्का बेचने वाले किसानों के लिए किसान पोर्टल में पंजीयन कराने की प्रक्रिया जारी है।

नया पंजीयन के अलावा किसानों को अपने पंजीकृत फसल या फसल के रकबे में संशोधन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए भी इकतीस अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

दूरदर्शन-स्थापना दिवस

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज दूरदर्शन के स्थापना दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

अपने ट्वीट संदेश में श्री ठाकुर ने कहा कि बीते दशकों के दौरान, दूरदर्शन ने भारत की विकास यात्रा को अच्छी तरह से दिखाया है और इसका अभिलेखागार देश के समृद्ध इतिहास का खजाना है। दूरदर्शन की स्थापना आज ही के दिन वर्ष उन्नीस सौ उनसठ में हुई थी।

हिदायतुल्ला विवि-संगोष्ठी

रायपुर स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में कल विधिक उच्च शिक्षा और अनुसंधान विषय पर पहली राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इसमें देशभर के विधि विश्वविद्यालयों के तेरह कुलपतियों ने विधि शिक्षा की गुणवत्ता पर विचार-विमर्श किया।

आप पढ़ रहे है – Best News Articles 15 September 2022

इन विशेषज्ञों का कहना था कि जिस तरह कानून की स्नातक स्तर की पढ़ाई की गुणवत्ता में पिछले कुछ वर्षों के दौरान अपेक्षित सुधार किया गया है, उसी तरह कानून के स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों में भी कुछ सुधार की आवश्यकता है।

इस संगोष्ठी में नौ विधि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने आॅनलाइन तरीके से भाग लेते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

सिविल सर्विस परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस वर्ष की सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा कल सोलह सितंबर से शुरू हो रही है। यह परीक्षा सत्रह और अट्ठारह सितंबर तथा चैबीस और पच्चीस सितंबर को भी ली जाएगी।

इसके तहत पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली में परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में प्रदेशभर से पांच सौ छिहत्तर परीक्षार्थी शामिल होंगे।

वहीं, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली संयुक्त हायर सेकेंडरी बारहवीं स्तरीय परीक्षा अट्ठारह सितंबर को होगी। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का समय सुबह ग्यारह से बारह बजे तक रहेगा।

वहीं, दृष्टिबाधित अभ्यार्थियों की परीक्षा का समय सुबह ग्यारह बजे से दोपहर बारह बजकर बीस मिनट तक निर्धारित किया गया है।

इस बीच, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के पहले और दूसरे वर्ष की मुख्य परीक्षा की पुनर्गणना औरं पुनर्मूल्यांकन के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

ये परिणाम मंडल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रोल नंबर दर्ज कर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

बंधक मजदूर-वापसी

जम्मू-कश्मीर में कथित रूप से बंधक बनाए गए जांजगीर-चांपा और सक्ती जिलों के मजदूरों को सुरक्षित रूप से मुक्त करा लिया गया है।

इन दोनों जिलों के करीब पैंसठ मजदूरों को स्थानीय ठेकेदारों द्वारा कथित रूप से डांगरपुरा और मांगेरपुरा र्के इंट भट्टे में रोजगार देने के नाम पर रोककर रखा गया था।

दोनों जिलों के प्रशासन की त्वरित पहल पर छत्तीसगढ़ के इन मजदूरों का पहला दल जम्मू से रवाना हो चुका है। वहीं, मजदूरों के दूसरे दल को छत्तीसगढ़ लाने के लिए प्रशासन की टीम रवाना हो गई है।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स के निदेशक डाॅक्टर नितिन एम. नागरकर सहित अन्य विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने कल राजनांदगांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग सात सौ लोगों की जांच की।

एक स्थानीय सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह और क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

संक्षिप्त समाचार

– आज अभियंता दिवस है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर सभी इंजीनियरों को बधाई दी है। अपने ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि प्रतिभाशाली अभियंता राष्ट्र का सौभाग्य हैं, जो देश के निर्माण में योगदान कर रहे हैं।

– पद्म पुरस्कार दो हजार तेईस के लिए नामांकन की आज अंतिम तिथि है। अगले वर्ष गणतंत्र दिवस पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए केवल ऑनलाइन अनुशंसाएं ही स्वीकार की जा रही हैं। अनुशंसा प्रस्तावों को राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड्स डाॅट जीओवी डाॅट इन पर भेजा जा सकता है।

– संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणाम आज रात दस बजे घोषित किये जायेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदेश कुमार ने दी।

– कल अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा ओजोन परत सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूल और काॅलेजों में भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

– प्रदेश के दिव्यांगजनों के लिये राज्य स्तरीय उपयुक्तता प्रमाण-पत्र शिविर बाईस सितंबर को रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित कार्यालय में लगाया जाएगा।

– छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा-टीईटी अट्ठारह सितम्बर को दो पालियों में ली जाएगी।

– अगले चैबीस घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

– महासमुंद जिला पुलिस ने पलसापाली गांव में एक कार को जब्त कर उसमें से लगभग तीन लाख रूपये मूल्य का करीब पंद्रह किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

– मुंगेली जिले के पथरिया इलाके में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग चार किलो गांजा जब्त किया है।

 

Best News Articles 15 September 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।

Leave a Comment