Best News Articles 16 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें इस प्रकार है-
राज्यपाल-युवा उत्सव
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने युवाओं से आव्हान किया है कि वे जीवन में अपने लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम का संकल्प लें।
इसी संकल्प से आप सफल होंगे और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे। यह बात राज्यपाल ने आज भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की जो संकल्पना की है, उसे पूरा करने में भारत के युवा उद्यमियों की बड़ी भूमिका होगी।
परिसंघ के रायपुर वाय.आई. चेप्टर द्वारा आयोजित युवा उत्सव में देश और प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति, विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल ने चयनित औद्योगिक इकाइयों और परिसंघ के विशिष्ट सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किया।
गौठान-आजीविका केन्द्र
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए वहां महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाया जाएगा।
इसके तहत प्रत्येक विकासखंड में दो इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए जाएंगे। इस पार्क का शिलान्यास और लोकार्पण दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किया जाएगा।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क की स्थापना और वहां गतिविधियों के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं।
क्वांटिफायबल डाटा आयोग
राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे के लिए छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग का पोर्टल आज से फिर शुरू हो गया है।
इन वर्गों के जिन व्यक्तियों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है, वे आयोग के पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। आयोग के सचिव ने संबंधित वर्गों के लोगों से पोर्टल या मोबाईल ऐप के माध्यम से इस अंतिम अवसर का लाभ उठाकर अपना और अपने परिवार के सदस्यों का पंजीयन कराने की अपील की है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा-परिणाम
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा – दो हजार बाईस का परिणाम घोषित कर दिया है।
आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर परिणाम देखे जा सकते हैं। यह परीक्षा देश के दो सौ उनसठ और विदेश के दस शहरों में पंद्रह जुलाई से तीस अगस्त के बीच संचालित की गई थी।
रेलवे-स्वच्छता पखवाड़ा
भारतीय रेलवे द्वारा “स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत” के तहत आज से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
दो अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रतिदिन निर्धारित थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रायपुर रेलमंडल में स्वच्छता पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई।
इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं, स्वच्छता जागरूकता के लिये रायपुर मंडल के स्काउट-गाइड द्वारा नुक्क्ड़-नाटक की प्रस्तुति दी गई।
वहीं, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में कल से ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान शुरू हुआ। इसी कड़ी में कोंडागांव जिले के कलेक्टर दीपक सोनी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ‘स्वच्छता ही सेवा‘ रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Also Read :- मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय
ननकीराम कंवर-भूख हड़ताल
प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर सड़क निर्माण और कथरीमाल सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर कोरबा में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
श्री कंवर अपने समर्थकों और भाजपा नेताओं के साथ उरगा चैक पर धरने पर बैठ गए हैं। इससे चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
श्री कंवर ने कहा कि कथरीमाल सड़क निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किए कई वर्ष हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को मुआवजे की राशि दिए जाने पर ही आंदोलन वापस लिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष-पत्रकारवार्ता
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ अब अपराध का गढ़ बन गया है। जांजगीर में कल पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री चंदेल ने कहा कि प्रदेश में रोजगार नहीं होने से युवा हताश हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में आत्महत्या करने वाले किसानों और बेरोजगारों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए राज्य सरकार पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं करा रही है।
मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो के रायपुर प्रादेशिक कार्यालय द्वारा दुर्ग के स्वामी विवेकानंद सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर आयोजित दो दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का कल समापन हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय के प्रमुख शैलेष फाये ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक मोबाइल गेम ‘‘आजादी क्वेस्ट’’ के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।
इसके बाद प्रश्नमंच, चित्रकला, भाषण और मेहंदी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महिला छात्रवृत्ति कार्यक्रम
विप्रो कन्ज्यूमर केयर ने व्रिपो केयर्स के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में महिला छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य प्रदेश के कमजोर वर्ग की ऐसी बालिकाओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो कक्षा बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती है।
आप पढ़ रहे है – Best News Articles 16 September 2022
छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए पात्र अभ्यर्थियों को तीस सितंबर तक आवेदन करना होगा। पहले वर्ष में छत्तीसगढ़ की तीन सौ छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
इसके लिए इच्छुक छात्राएं संतूर स्काॅलरशिप वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। विप्रो केयर्स एक गैर लाभकारी ट्रस्ट है। छात्रवृत्ति कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में आज राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भुवनेश यादव के साथ ही विप्रो केयर्स के प्रमुख अधिकारी नीरज खत्री और पी.एस. नारायण भी शामिल हुए।
आईटीआई-दीक्षांत
भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित प्रदेश के प्रायवेट आईटीआई में कल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्षेत्रीय निदेशक महेश चंद्र कर्दम सफलतापूर्वक दक्षता हासिल कर चुके छात्रों को राष्ट्रीय कौशल प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।
चेस टूर्नामेंट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उन्नीस से अट्ठाईस सितंबर तक इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में विश्व के पंद्रह देशों के पांच सौ से अधिक शतरंज खिलाड़ी, सौ से अधिक अनुभवी मास्टर्स के मार्गदर्शन में हिस्सा लेंगे।
यह प्रतियोगिता खेल और युवा कल्याण विभाग, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रशिया, यूक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कजाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नेपाल सहित पंद्रह देशों के खिलाड़ी पंजीयन करा चुके हैं ।
इस टूर्नामेंट से देश और प्रदेश के रेटेड खिलाड़ियों को अपनी रेटिंग सुधारने का मौका मिलेगा। यह टूर्नामेंट दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में होगा। इसमें मास्टर्स कैटेगरी में तेईस लाख रुपये और ट्रॉफी तथा चैलेंजर्स कैटेगरी में बारह लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
मौसम
प्रदेश में परसों अट्ठारह सितंबर से मानसूनी गतिविधियां फिर से बढ़ जाएंगी। मौसम विभाग के अनुसार अट्ठारह सितंबर से छत्तीसगढ़ में वर्षा का क्षेत्र और वर्षा की मात्रा में वृद्धि होने की संभावना है।
विभाग द्वारा कल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
संक्षिप्त समाचार
– राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिल्प और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
– स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित वामनराव लाखे की कल जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें नमन किया है।
– भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कल सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा समर्पण पखवाड़ा मनाएगी।
– छत्तीसगढ़ में महिला उत्थान के क्षेत्र में दिए जाने वाले मिनीमाता सम्मान के लिए महिला और बाल विकास विभाग द्वारा दस अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
– धमतरी जिले के सोंढूर जलाशय में कल सिहावा विधायक और मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डाॅक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने नौका विहार सेवा का शुभारंभ किया।
– रायपुर स्थित जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत जोरा के आजीविका महाविद्यालय में आगामी बीस सितंबर को सुबह ग्यारह बजे से रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा।
– कोंडागांव जिले में टेमरूगांव के पास दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दोपहिया सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।
और
– मुंगेली जिले में सरगांव के पास लोहे से भरे एक खड़े ट्रक को कोयले से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कोयले से भरे ट्रक में आग लग गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की जलने से मौत हो गई।