Best News Articles 17 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें इस प्रकार है-
नरेन्द्र मोदी-जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुभकामनांए दी हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सूचना तथा प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनवरत प्रयासों, दूरदर्शिता और सक्षम नेतृघ्व के कारण देश विकास कर रहा है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
भाजपा-सेवा पखवाड़ा
भारतीय जनता पार्टी, देशभर में आज से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मना रही है।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा की विभिन्न इकाइयों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राजनांदगांव में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। साथ ही अस्पताल, वृद्धाश्रम और मूक बधिर बच्चों के स्कूल में फल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
वहीं, जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम खोखरा स्थित वृद्धाश्रम में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने वृद्धजनों को शाॅल और दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसिकल तथा अन्य उपकरणों सहित फल आदि का वितरण किया।
कवर्धा में शहर मंडल और महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।
वहीं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तीस यूनिट रक्तदान भी किया। इसी तरह, अंबिकापुर में आदिवासी समाज ने भी छत्तीसगढ़ की बारह जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित प्रदेश के निजी आईटीआई में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर भिलाई स्थित आईटीआई में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कौशल प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
स्वच्छता पखवाड़ा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ है। राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों और संस्थानों द्वारा इस पखवाड़े के तहत अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा आज स्वच्छता रैली निकाली गई। यह रैली नेहरू मंच से शुरू होकर कुम्हड़ाघाट पहुंची , जहां परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल हुए।
वहीं, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर इंडियन स्वच्छता लीग के तहत आज नगर पालिका परिषद महासमुंद में शहर की साफ-सफाई की गई। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इसी तरह, धमतरी में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और प्रतिबंधित पाॅलीथीन का इस्तेमाल रोकने के लिए युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्टेशनों में निरीक्षण और श्रमदान के साथ ही सफाई कर्मचारियों को उपकरण और सुरक्षात्मक गियर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
Also Read :- मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय
मुख्यमंत्री-स्वाईन फ्लू निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में स्वाईन फ्लू के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही अन्य बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय भी सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को भी इस संबंध में बैठक लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों से स्वाईन फ्लू के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।
क्वांटिफायबल डाटा आयोग-लिंक
छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग ने राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे के लिए नया पंजीयन लिंक जारी किया है।
इन वर्गों के जिन व्यक्तियों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है या जो छूट गए हैं, वे आयोग द्वारा जारी किए गए https://cgqdc.in लिंक पर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं।
चेस टूर्नामेंट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल अट्ठारह सितंबर से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राॅफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
अट्ठाईस सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के पंद्रह देशों के पांच सौ से अधिक शतरंज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
आप पढ़ रहे है – Best News Articles 17 September 2022
खेल और युवा कल्याण विभाग, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ तथा छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रशिया, यूक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कजाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नेपाल सहित पंद्रह देशों के खिलाड़ी पंजीयन करा चुके है।
इस टूर्नामेंट से देश और प्रदेश के रेटेड खिलाड़ियों को अपनी रेटिंग सुधारने का मौका मिलेगा। यह टूर्नामेंट दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में होगा। इसमें मास्टर्स कैटेगरी में तेईस लाख रुपये और ट्रॉफी तथा चैलेंजर्स कैटेगरी में बारह लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
वहीं, रायपुर में बीस से पच्चीस सितंबर तक सीएम ट्राॅफी बैडमिंटन इंटरनेशनल चैलेंज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसमें ग्यारह देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में कोच पुलेला गोपीचंद के साथ ही अन्य खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत दिवस
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर कल छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा रायपुर में पोस्टर और पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में साढ़े पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये।
मौसम
प्रदेश में एक बार फिर मानसून गतिविधि में वृद्धि होने की प्रबल संभावना बन रही है। अगले चैबीस घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
संक्षिप्त समाचार
– राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अमर शहीद गोंड राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।
– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अपने निवास कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा और यंत्र उपकरणों की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वामन बलीराम लाखे की जयंती और बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।
– छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कल अट्ठारह सितंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा-टीईटी दो हजार बाईस का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी।
– जांजगीर-चांपा जिला पंचायत के सभागार में आज सूचना का अधिकार विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त एम.के. राउत ने कहा कि प्रशासन को जवाबदेह बनाना ही सूचना के अधिकार का मूल उद्देश्य है।
– जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी द्वारा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी दाऊराम रत्नाकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
– आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायगढ़ जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
– दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों की शिकायत पर छावनी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
– दुर्ग जिले की सुपेला पुलिस ने करोड़ों रूपये की ठगी के मामले में चिटफंड कंपनी के एक डायरेक्टर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
– बस्तर जिला प्रशासन द्वारा तेलंगाना में बंधक बनाए गए चैबीस श्रमिकों को सकुशल छुड़ा लिया गया है। ये श्रमिक विकाराबाद और रंगारेड्डी जिले में स्थित प्लाईवुड कंपनी में काम कर रहे थे।
– कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र में इन दिनों लगभग पच्चीस हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इन हाथियों के आज सुबह पेंड्रा-बैकुंठपुर मार्ग पर आ जाने से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ।