Best News Articles 18 September 2022

Best News Articles 18 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें  इस प्रकार है-

रक्तदान अमृत महोत्सव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहत्तरवें जन्मदिन पर ’’रक्तदान अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर कल देश में एक दिन में सबसे अधिक रक्तदान का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।

यह सबसे बड़ा देशव्यापी रक्तदान अभियान था। छह हजार से अधिक शिविरों में नब्बे हजार से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अभियान का उद्देश्य नियमित, निःशुल्क और ऐच्छिक रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलाना था।

यह सुनिश्चित करना भी अभियान का उद्देश्य था कि रक्त या उसके घटक उपलब्ध, सुलभ, किफायती और सुरक्षित हों। श्री मोदी ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद किया है।

उन्होंने कहा है कि ये शुभकामनाएं उन्हें अधिक परिश्रम से काम करने की शक्ति प्रदान करती हैं। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे लोगों से मिलें स्नेह से अभिभूत हैं।

उन्होंने उन सभी लोगों की सराहना की, जिन्होंने यह दिन विभिन्न सामुदायिक सेवाओं के लिए समर्पित किया। इधर, छत्तीसगढ़ में भी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा की विभिन्न इकाइयों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रदेश भाजपा द्वारा राजधानी रायपुर के एक माॅल में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत एक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाल्य अवस्था से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को पुस्तकों और फोटो के माध्यम से दर्शाया गया है।

इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल थे।

इसके अलावा राजधानी के जयस्तंभ चैक में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ कई स्तरों पर सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरूआत की गई, जो दो अक्टूबर तक चलेगी।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नई दिल्ली से ‘‘बस्ती संपर्क अभियान’’ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर से सांसद सुनील सोनी, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और प्रदेश मंत्री किशोर महानंद सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

वहीं, मुंगेली में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत कल वृक्षारोपण और रक्तनदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले भी उपस्थित थे। इसी तरह, सेवा पखवाड़ा के तहत जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पकरिया झूलन में बूथ स्तर पर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई। वहीं, पूर्व सरपंच समेत युवाओं ने पौधरोपण भी किया।

भेंट-मुलाकात

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के बेलौदी और जेवरतला गांव पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

श्री बघेल ने गुण्डरदेही में सब डिवीजनल अधिकारी की पदस्थापना करने और ग्राम हल्दी में नई पुलिस चैकी शुरू करने की घोषणा की। वहीं, अर्जुंदा और गुण्डरदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भवन और अर्जुंदा में बस स्टैण्ड के निर्माण की मंजूरी भी दी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भाटागांव, बेलौदी और कुरदी में जिला सहकारी बैंक का एटीएम खोलने, भाठागांव-बी और पैरी में संचालित दो निजी स्कूलों का शासकीयकरण करने की बात कही।

वहीं, मुख्यमंत्री ने गुंडरदेही विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य गांवों में देवगुड़ी निर्माण के लिए पचास लाख रुपए देने और भाठागांव से रनचिरई तथा रनचिरई से जामगांव तक सड़क मरम्मत कराने की भी घोषणा की।

वहीं, मुख्यमंत्री ने जेवरतला गांव में बिजली वितरण कार्यालय की स्थापना, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने, पिनकापार में प्रयास विद्यालय की स्थापना करने और खामबाट में विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों की शिकायत पर जेवरतला के पिनकापार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की प्राचार्या संगीता खोबरागड़े को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गुंडरदेही में रोड शो भी किया।

दुर्घटना

धमतरी जिले में कल शाम यात्री बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिडंत में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक बस यात्रियों को लेकर धमतरी से रायपुर की ओर जा रही थी।

इसी दौरान दरबा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मोटरसाइकिल और बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल व्यक्तियों को कुरूद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। उधर, कोंडागांव जिले में फरसगांव-छोटे मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में चार युवक घायल हो गए, जिन्हें फरसगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

माओवादी-समर्पण

सुकमा जिले में दो लाख रूपये के एक इनामी सहित पांच माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा और सीआरपीएफ दो सौ उन्नीसवीं बटालियन के अधिकारियों के समक्ष समर्पण किया।

पुलिस के मुताबिक इनामी माओवादी माड़वी जोगा पिड़मेल पर बुरकापाल सहित कई घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। वहीं, इसी जिले के पोलमपल्ली के अरलमपल्ली इलाके से सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद की है, जिसे जवानों ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

हाथी-ग्रामीण मौत

सूरजपुर जिले में हाथियों के हमले में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार दस हाथियों का एक दल इन दिनों प्रेमनगर और आसपास के इलाकों में विचरण कर रहा है।

बीती रात हाथियों का यह दल ग्राम अभयपुर पहुंचा, जहां घर में सो रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आज तड़के हाथियों के दल ने घर में सो रही एक वृद्ध महिला को कुचलकर मार डाला।

वन विभाग द्वारा मृतकों के परिजनों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई।

कार्याशाला

पत्र सूचना कार्यालय रायपुर द्वारा अंबिकापुर में कल उन्नीस सितंबर को ग्रामीण पत्रकारिता पर आधारित एक कार्यशाला ‘‘वार्तालाप’’ का आयोजन किया जाएगा।


Also Read :-   मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय


 

कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार और विषय विशेषज्ञ ‘‘जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रसार में ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका’’ विषय पर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों और संवाददाताओं से विचार-विमर्श करेंगे।

इस कार्यशाला को केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी संबोधित करेंगी। गौरतलब है कि यह कार्यशाला आज आयोजित किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसका आयोजन अब कल किया जाएगा।

रेलवे-स्वच्छता पखवाड़ा

भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ‘‘स्वच्छ मूवमेंट’’ थीम पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इसके तहत स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली भी निकाली गई। वहीं, स्टेशनों और रेलवे काॅलोनियों में भ्रमण कर लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।

साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेलमंडलों – बिलासपुर, रायपुर और नागपुर द्वारा रेलवे काॅलोनियों में स्वच्छता रथ निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इस दौरान सभी लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और घरों से निकलने वाले कचरे का उचित निपटान करने की अपील भी की गई।

वहीं, स्वच्छ मूवमेंट-स्वच्छ रथ की थीम पर रायपुर रेलमंडल मे रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने रायपुर के डब्ल्यू.आर.एस कॉलोनी में अभियान चलाया गया।

इस दौरान रेलवे काॅलोनियों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही आवासीय परिसरों और काॅलोनियों को स्वच्छ बनाए रखने लोगों से अपील की गई।

रेलवे स्टेशन-आगजनी

रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम में आज सुबह आग लग गई। इस घटना में पार्सल गोदाम में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है।

वहीं, स्टेशन के पास स्टैंड पर खड़ी कुछ वाहनों में भी आग लग गई। यह हादसा रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक के बाहर बने पार्सल कार्यालय की है।

आप पढ़ रहे है – Best News Articles 18 September 2022

आग लगने की खबर मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पार्सल कार्यालय के कर्मचारियों से इस घटना की जानकारी ली। दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

मौसम

अगले चैबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अनके स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एक मानसून द्रोणिका पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से मध्य समुद्र तक पर स्थित है।

वहीं, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके असर से कल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा हो सकती है।

संक्षिप्त समाचार

– राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के प्रभारी प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए अस्थायी रूप से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है। बताया जाता है कि खराब सड़कों के मामले में राज्य सरकार ने अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रायपुर में सड़क दुर्घटना, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में चोट के सुरक्षा उपाय के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

– धमतरी पुलिस ने संविदा शिक्षक की हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों ने दो दिन पहले लूटपाट के इरादे से शिक्षक पर हमला कर उसे पुल से नीचे गिरा दिया था।

Best News Articles 18 September 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।

Leave a Comment