Best News Articles 19 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें इस प्रकार है-
हाईकोर्ट-आरक्षण
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने आरक्षण को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पचास प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया है।
हाईकोर्ट ने यह फैसला वर्ष दो हजार बारह में तत्कालीन सरकार द्वारा 58 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के मामले में सुनाया है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी और न्यायाधीश पी.पी. साहू की डिवीजन बेंच ने आज यह फैसला सुनाते हुए अंठावन प्रतिशत आरक्षण को रद्द कर दिया।
गौरतलब है कि वर्ष दो हजार बारह में तत्कालीन राज्य सरकार ने सरकारी नियुक्तियों, मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ अन्य काॅलेजों में एडमिशन पर 58 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया था।
इसके खिलाफ डाॅक्टर पंकज साहू, अरूण कुमार पाठक सहित कुछ अन्य लोगों ने अदालत में याचिका लगाई थी। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा था कि पचास प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के विरूद्ध और असंवैधानिक है।
इस बीच, नान घोटाले मामले में ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि इस मामले में वह विस्तार से सुनवाई करेगा।
मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने छत्तीसगढ़ और इससे संबंधित पक्षों को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट और संबंधित सामग्री प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में विस्तार से सुनवाई आगामी छब्बीस सितंबर को की जाएगी।
जकांछ विधायक-निष्कासित
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅक्टर रेणु जोगी और अमित जोगी ने विधानसभा अध्यक्ष डाॅक्टर चरणदास महंत को उनके निष्कासन के संबंध में पत्र सौंपा है।
पत्र में कहा गया है कि विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीब पिछड़ा वर्ग, समाज की उपेक्षा सहित जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी के सिद्धांतों के विरूद्ध कार्य करने की वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है।
इस बीच, विधायक धर्मजीत सिंह ने आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी ने उनसे और उनकी पत्नी के साथ दुव्र्यवहार किया है।
उड़द/ मुंग -खरीदी
पीएम आशा अभियान के तहत प्रदेश में आगामी 17 अक्टूबर से उड़द और मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जाएगी, जो सोलह दिसंबर तक चलेगी। वहीं, अरहर की खरीदी अगले वर्ष तेरह मार्च से बाईस मई तक की जाएगी।
मूंग और उड़द की खरीदी छह हजार छह सौ प्रति किंवटल की दर से की जाएगी। वहीं, अरहर की खरीदी के लिए सात हजार सात सौ पचपन रुपए प्रति किंवटल की दर निर्धारित की गई है।
राज्य में मूंग, उड़द और अरहर की खरीदी के लिए बीस जिलों के स्टेट वेयरहाउस के गोदाम को उपार्जन और भंडारण केंद्र के रूप में चयनित किया गया है।
वेयर हाउस के ये गोदाम डब्ल्यूआरडीए से प्रमाणित है। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को राज्य में मूंग, उड़द और अरहर की खेती करने वाले किसानों का एकीकृत किसान पोर्टल में शीघ्र पंजीयन कराने को कहा है।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में आज एक सौ नब्बे करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
Also Read :- मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय
इसके तहत मुख्यमंत्री ने गुंडरदेही में पचास सीटर प्री-मैट्रिक छात्रावास के निर्माण के लिए करीब डेढ़ करोड़ रूपये की मंजूरी दी है।वहीं, मुख्यमंत्री ने आज डौंडी विधानसभा क्षेत्र के मालीघोरी में शासकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज का लोकार्पण किया। इस पॉलीटेक्निक काॅलेज में कुल एक सौ अस्सी सीटें हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्राम मालीघोरी में पशु चिकित्सालय खोलने, डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय प्रारंभ करने, बड़ाजुंगेरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में उन्नयन और ग्राम किल्लेकोड़ा तथा कोबा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्तर पर करने की घोषणा की।
भाजपा-सेवा पखवाड़ा
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सहित देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में कल से तेईस सितंबर तक दुर्ग-भिलाई में जिला स्तर पर स्वच्छता अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कल बीस सितंबर को स्वच्छता अभियान, इक्कीस सितंबर को अमृत सरोवर पर श्रमदान, बाईस सितंबर को जल संरक्षण कार्यक्रम और तेईस सितंबर को आत्मनिर्भर ‘‘लोकल फाॅर वोकल’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
हत्या-फांसी
जांजगीर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश जून ने पंच की हत्या के मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपियों पर पचास-पचास हजार रूपये का अर्थदण्ड भी लगाया है।
गौरतलब है कि इन दोनों आरोपियों ने पिछले वर्ष शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तुस्मा गांव के पंच की हत्या कर दी थी।
माओवादी समाचार
सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक हार्डकोर माओवादी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बल के अधिकारियों के अनुसार यह माओवादी डीकेएमएस अध्यक्ष के पद पर लंबे समय से सक्रिय था।
वहीं, कांकेर जिले में दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह माओवादियों ने ग्राम पंचायत खुटगांव के पूर्व सरपंच नोहर सिंह को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पूर्व सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आप पढ़ रहे है – Best News Articles 19 September 2022
इधर, बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में माओवादियों ने कल शाम सब्जी से भरे एक पिकअप वाहन में आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक अंजनेय वाष्र्णेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सब्जियों से भरा यह वाहन मोक्कुर सीआरपीएफ कैम्प जा रहा था।
इसी दौरान माओवादियों ने सारकेगुड़ा सीआरपीएफ कैम्प से दो किलोमीटर दूर इस घटना को अंजाम दिया।
शतरंज चैंपियनशिप
राजधानी रायपुर में कल से मुख्यमंत्री ट्राॅफी अंतर्राष्ट्रीय चैलेंज शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। चैंपियनशिप में पंद्रह देशों के पांच सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें अट्ठारह गै्रड मास्टर्स, पच्चीस इंटरनेशनल मास्टर्स, सात फीदे मास्टर्स और दो सौ यलो रेटेड खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
शुुभारंभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज एडवायजरी शतरंज बोर्ड के अध्यक्ष और भारतीय शतरंज संघ के महासचिव भरत सिंह चैहान ने कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफाॅर्म मिलेगा।
ट्रेन परिचालन
पश्चिम रेलवे के राजकोट रेलमंडल के जेतलसर जंक्शन में नाॅन इंटरलाॅकिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से दो गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
इसके तहत पोरबंदर से चलने वाली पोरबंदर-संतरागाछी एक्सपे्रस तेईस सितंबर को परिवर्तित मार्ग वांसजलिया-कनालस जंक्शन से होकर चलेगी। वहीं, संतरागाछी से चलने वाली संतरागाछी-पोरबंदर एक्सपे्रस पच्चीस सितंबर को परिवर्तित मार्ग कनालस-वांसजलिया से होकर चलेगी।
रमदहा जलप्रपात
कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जलप्रपात के आसपास पुख्ता प्रबंध करने का निर्णय लिया है।
जिला प्रशासन द्वारा इस वाटरफॉल के नजदीक जाकर नहाने, तैरने और सेल्फी लेने पर रोक लगाने के लिए पांच सौ मीटर के दायरे में रेलिंग लगाई जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के छह पर्यटकों की इस जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई थी।
मौसम
प्रदेश में कल अधिकांश स्थानोें पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा होने की भी चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम सरगुजा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बीजापुर सहित सत्रह जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। इस बीच, आज राजधानी रायपुर में दोपहर बाद से बादल घिरने के साथ ही तेज बौछारें पड़ रही हैं।
संक्षिप्त समाचार
– कबीरधाम पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब एक सौ सत्रह किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत लगभग सात लाख रूपये बताई जा रही है।
– जांजगीर में तेज रफ्तार टेªलर ने स्कूटी सवार महिला और उसके बच्चे को ठोकर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
– इसी जिले के सुकली गांव में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के टैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।
– मनेन्द्रगढ़ से जनकपुर जा रही एक यात्री बस केल्हारी थाना के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दस से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।
– कोरबा जिले के बरपाली नहर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान डूबे विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री का शव अट्ठारह घंटे बाद आज बरामद किया गया।
– गरियाबंद जिले के कुकदा बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। यह युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। यह मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है।
– महासमुंद में कल से बाईसवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता शुरू होगी। इसके अंतर्गत चैदह से उन्नीस आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं के लिए हैंडबाॅल, खो-खो, वालीबाॅल, रग्बी, शतरंज और बैडमिंटन की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।