Best News Articles 20 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें इस प्रकार है-
धान खरीदी
राज्य में आगामी एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू की जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। इसके के लिए प्रदेश में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है।
धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए, इसको लेकर सभी धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
राज्य में फिलहाल धान उपार्जन के लिए नए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है, जो इकतीस अक्टूबर तक चलेगी। इस साल पंजीकृत किसानों की संख्या पच्चीस लाख के पार पहुंचने का अनुमान है। पिछले वर्ष चैबीस लाख किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था।
भाजपा-प्रवेश
प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के कई नेताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया। रायपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी नितिन नबीन सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
भाजपा में प्रवेश करने वाले प्रमुख नेताओं में बसपा की पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, बालोद कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, बसना के संपत अग्रवाल और मनेन्द्रगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता लखन श्रीवास्तव शामिल हैं।
इन नेताओं के साथ उनके समर्थकों ने भी भाजपा में प्रवेश किया। इस बीच, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रमुख डाॅक्टर रेणु जोगी ने आज रायपुर में एक पत्रकारवार्ता में यह दावा किया कि पार्टी ने विधायक धर्मजीत सिंह के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई कर उनकी पार्टी के भाजपा में विलय की कथित साजिश को नाकाम किया है।
भाजपा सेवा पखवाड़ा
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सहित देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मुंगेली में भाजपा की जिला इकाई द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दो सौ मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उन्हें दवाइयां भी दी गईं।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण साव तथा विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज जिला भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में आज एक सौ उनसठ करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
इन विकास कार्यों में आदिवासी बालक-बालिका, सड़क निर्माण और स्कूल भवन का उन्नयन कार्य शामिल हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने दल्लीराजहरा में विभिन्न समाज के प्रमुखों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
इस मौके पर उन्होंने दल्लीराजहरा में सौ बिस्तरों वाले अस्पताल और लाईब्रेरी के निर्माण के लिए तीस लाख रूपए की मंजूरी दी।
कांग्रेस-सम्मेलन
जांजगीर और जैजैपुर में कांग्रेस पार्टी का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान जैजैपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का स्वागत किया।
इस मौके पर पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दें। जांजगीर में मीडिया से बात करते हुए श्री पुनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं से चर्चा की जा रही है और अगर संगठन में किसी भी तरह की कमियां हैं तो उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
पीआईबी-वार्तालाप
केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पत्रकारों के लिए अंबिकापुर में मीडिया कार्यशाला ‘‘वार्तालाप‘‘ का आयोजन किया गया। पत्र सूचना कार्यालय रायपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केन्द्रीय जनजातीय कार्यमंत्रालय की राज्यमंत्री रेणुका सिंह थी।
इस मौके पर श्रीमती सिंह ने केन्द्र सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पांच संकल्पों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि वे योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दें, ताकि हितग्राही, शासकीय योजनाओं का लाभ ले सके, जिससे देश का भी विकास होगा।
कार्यशाला में पत्र सूचना कार्यालय रायपुर के निदेशक कृपाशंकर यादव ने जिला, ग्रामीण और आदिवासी अंचलों के पत्रकारों को केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
आई.आई.टी.-निदेशक
राजीव प्रकाश, भिलाई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आई.आई.टी. के नये निदेशक नियुक्ति किए गए हैं। वहीं, भिलाई आई.आई.टी. के वर्तमान निदेशक रतन मूना को आई.आई.टी. गांधीनगर का प्रभार सौंपा गया है।
Also Read :- मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश के आठ आई.आई.टी. संस्थानों में निदेशकों के पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
लम्पी स्कीन रोग
राज्य में पशुओं के लंपी स्किन रोग का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। अन्य कई राज्यों में पशुओं में यह बीमारी होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी पशु चिकित्सा विभाग का मैदानी अमला बीते एक महीने से सतर्क है और वह गांवों का भ्रमण कर पशुओं को लम्पी रोग से बचाव के उपाय पशु पालकों को बता रहे हैं।
इसके साथ ही सीमावर्ती राज्यों से लगे गांवों में चेक पोस्ट लगाकर निगरानी रखी जा रही है। इन गांवों में पशु मेला लगाने पर भी रोक लगा दी गई है।
स्वच्छता पखवाड़ा
भारतीय रेलवे द्वारा ‘‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत‘‘ के तहत स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दो अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा ट्रेनो में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान प्रमुख रूप से रेलवे स्टेशन परिसरों, यात्री प्रतीक्षालयों और शौचालयों की साफ-सफाई की जा रही है। वहीं, जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में ‘‘स्वच्छ भारत मिशन इंडियन स्वच्छता लीग‘‘ के तहत स्कूली विद्यार्थी आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
इसी कड़ी में विद्यार्थियों के साथ जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियों ने मेला ग्राउंड और चैपाटी की साफ-सफाई की।
हाथी-आतंक
सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का एक दल उत्पात मचा रहा है। इन हाथियों ने घरों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।
इस दल में दस हाथी शामिल हैं, जो कि प्रेमनगर होते हुए उदयपुर पहुंचे हैं। वन अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।
बैंडमिंटन-स्पर्धा
राजधानी रायपुर में आज से मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज की शुरूआत हुई। यह स्पर्धा पच्चीस सितंबर तक चलेगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस चैलेंज स्पर्धा में भारत के अलावा ग्यारह अन्य देशों के बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग के पांच सौ अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। इस दौरान पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल मुक़ाबले खेले जाएंगे।
आप पढ़ रहे है – Best News Articles 20 September 2022
इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि पन्द्रह हज़ार अमेरिकी डॉलर तय की गई है। स्पर्धा का आयोजन मोवा स्थित आई स्पोट्र्स बैडमिंटन एरिना में किया जा रहा है। आयोजक मंडल के अनुसार पहली बार छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन स्पर्धा हो रही है।
ठगी-गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में पोस्ट आफिस में रकम जमा कराने के नाम पर करीब बीस करोड़ रूपए की ठगी के मामले में शामिल फरार महिला आरोपी ने आज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।मामला सामने आने के बाद यह महिला बीते पन्द्रह महीनों से फरार थी।
मिली जानकारी के मुताबिक इस महिला और उसके पति के साथ ही एक अन्य आरोपी ने खुद को पोस्ट आफिस का एजेंट बताकर राज्य में सौ से अधिक लोगों से रकम जमा करवाई और उन्हें फर्जी दस्तावेज दिए।
शिकायत मिलने पर रायपुर के सरस्वती नगर थाने में महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
मौसम
दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे क्षेत्रों से आज से शुरू हो गई है। इस समय एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है।
साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा भी बना हुआ है। इसकी वजह से कल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
वहीं, राज्य में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी गई है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
इस बीच, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र स्थित खजूरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगो की मृत्यु हो गई है। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं।
वहीं, मुंगेली जिले के लोरमी में खुड़िया चैकी के पास खेत की रखवाली कर रहे युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
संक्षिप्त समाचार
– शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने के मद्देनजर नवीन अंशदायी पेंशन योजना के अंतिम आहरण पर रोक लगायी गयी है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है।
– कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अखिल भारतीय स्तर पर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है।
– कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के कुवांरपुर वन परिक्षेत्र स्थित मलकडोल में कुएं में गिरने से एक भालू की मौत हो गई।
Best News Articles 20 September 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।