Best News Articles 22 September 2022

Best News Articles 22 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें  इस प्रकार है-

राज्यपाल-सैनिक कल्याण बोर्ड

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा है कि सशस्त्र सेना जितनी सुदृढ़ होगी, देश उतना ही सुरक्षित और विकासशील होगा। यह बात राज्यपाल ने आज जगदलपुर के धरमपुरा स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के परिसर में सैनिक विश्रामगृह का लोकार्पण करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि नवनिर्मित विश्रामगृह का लाभ सैनिक परिवारों के अलावा बस्तर आने वाले सभी वर्दीधारियों और उनके परिजनों को मिलेगा।

सैनिकों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए राज्यपाल ने जिला प्रशासन को हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही माह में दो दिन सैनिकों के कल्याण और उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण करने को कहा।

उन्होंने बस्तर क्षेत्र के युवाओं को सुरक्षा बलांे और सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। राज्यपाल ने कहा कि प्रतिवर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सात दिसम्बर को देशभर में मनाया जाता है।

राज्यपाल ने सभी देशवासियों से आग्रह किया कि वे सैनिकों, शहीदों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए अपनी स्वेच्छा से ए.एस.एफ. फंड में बढ़-चढ़कर दान दें। इसका उपयोग पूर्व सैनिकों, शहीदों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए किया जाता है।

स्वास्थ्य सचिव-कोविड टीका

स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर कोरोना टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। पत्र में उन्होंने कहा है कि जो लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक और प्रिकॉशन डोज लेने से छूट गए हैं, उन्हें जल्द टीका लगाया जाए।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि अट्ठारह वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को बीते पंद्रह जुलाई से शासकीय कोविड टीकाकरण केन्द्रों में प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह अभियान तीस सितम्बर तक चलाया जाएगा।

बीएसपी-कोयला संकट

गहराते कोयला संकट का असर भिलाई इस्पात संयंत्र में भी दिखने लगा है। संयंत्र के पास केवल दो दिन ही प्लांट चलाने के लिए कोयले का स्टॉक बचा हुआ है।

इसे देखते हुए प्रबंधन ने रेल मिल का उत्पादन कम करने के साथ ही अन्य ब्लास्ट फर्नेस को डाउन कर दिया है। संयंत्र के जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक जैकब कुरियन ने बताया कि आस्टेलिया से आयातित कोल के नहीं पहुंच पाने के कारण कोयला संकट उत्पन्न हुआ है।

लेकिन, अब आयातित कोयला विशाखापट्टनम पोर्ट पहुंच चुका है, जिसके एक-दो दिन में भिलाई पहुंचने की संभावना है, उसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। फिलहाल उत्पादन प्रभावित चल रहा है। इस बीच, खबर मिली है कि एक रैक भिलाई पहुंच गया है। वहीं, दूसरे रैक के देर रात तक पहुंचने की संभावना है।

गोधन न्याय योजना

गोधन न्याय योजना के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल वर्चुअल कार्यक्रम में पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को सात करोड़ चार लाख रूपये की राशि ऑनलाइन जारी की। इस योजना के तहत राज्य में अब तक हितग्राहियों को तीन सौ पैंतीस करोड़ छत्तीस लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

साव/चंदेल-बस्तर प्रवास

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इन दिनों बस्तर संभाग के पांच दिवसीय प्रवास पर हैं। आज उन्होंने सुकमा पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की।


Also Read :-   मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय


 

इस दौरान भाजपा नेता केदार कश्यप भी मौजूद थे। पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए श्री साव ने कहा कि भाजपा, आगामी विधानसभा चुनाव में बस्तर की सभी बारह सीटों पर दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन को और मजबूत करने को कहा। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने शराबबंदी का मामला उठाते हुए कहा कि राज्य की कांग्र्रेस सरकार ने चुनाव से पहले शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं कर रही है।

माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक माओवादी शिविर को ध्वस्त करने के साथ ही विस्फोटक सामग्री का परिवहन करते हुए उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने आवापल्ली और फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की। गिरफ्तार माओवादी सहयोगियों के पास से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन राॅड और डेटोनेटर बरामद किया गया है ।

वहीं, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के समक्ष एक महिला सहित दो माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन पर छह लाख रूपये का इनाम घोषित था। लता खापर्डे-निधन छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक कलाकार लता खापर्डे का आज सुबह राजनांदगांव में निधन हो गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लता खापर्डे ने छत्तीसगढ़ी बोली और लोक संगीत के उत्थान के लिए जो किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

गौरतलब है कि लता खापर्डे ने सात वर्ष की उम्र से रामचंद्र देशमुख के लोक कला मंच चंदैनी गोंदा से बाल कलाकार के रूप में शुरूआत की थीं। उसके बाद उन्होंने खुमान लाल साव के चंदैनी गोंदा में गायन और अभिनय किया।

वहीं, हबीब तनवीर के नया थियेटर के माध्यम से जर्मनी और रूस में छत्तीसगढ़ी लोक कला को पहुंचाया। साथ ही लता खापर्डे ने फिल्म पीपली लाईव में अपने सशक्त अभिनय का लोहा मनवाया। लता खापर्डे पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। आज सुबह उन्हें हृदयाघात हुआ, जिससे उनका निधन हो गया।

ट्रेन परिचालन

रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन तीस सितंबर से फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। इनमें गोंदिया-वडसा मेमू स्पेशल, वडसा-चंदा फोर्ट मेमू स्पेशल और चंदा फोर्ट-गोंदिया मेमू स्पेशल टेªन शामिल हैं।

बस्तर दशहरा

पचहत्तर दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को लेकर कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने आज जिले के अनेक स्थानों से पहुंचे मांझी-चालकी, मेम्बर-मेम्बरीन और गायता-पुजारियों के साथ बैठक की।

बैठक में बस्तर दशहरा में शामिल होने और आवश्यक व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि बस्तर दशहरा में शामिल होने देव विग्रहों के साथ मांझी चालाकी और पुजारी चार अक्टूबर को जगदलपुर जाएंगे।

आप पढ़ रहे है – Best News Articles 22 September 2022

उनके आने-जाने और ठहरने के लिए पूरी व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में कलेक्टर ने मांझी-चालकी, मेम्बर-मेम्बरीन और गायता-पुजारियों से देवगुड़ियों के विकास, एनीमिया मुक्ति और वनों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा कर इस दिशा में सहभागिता निभाने का आग्रह किया।

भूमध्य रेखा-मौसम

सूर्य उत्तरी गोलार्ध से होते हुए दक्षिणी गोलार्ध की ओर जा रहा है। इसके कारण कल सूर्य के भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर होने के कारण दिन और रात बराबर होंगे।

प्रत्येक वर्ष सूर्य दो बार भूमध्य रेखा से होकर गुजरता है। इसके कारण वर्ष में दो बार इक्कीस मार्च और तेईस सितंबर को दिन और रात बराबर होते हैं।

इस बीच, मौसम विभाग ने कल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

संक्षिप्त समाचार

– प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा आज एकदिवसीय प्रवास पर सरगुजा संभाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छह जिलो के पुलिस अधीक्षक सहित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

– सरगुजा के जिला सत्र न्यायालय ने ग्राम साल्ही में आयोजित समाधान शिविर में हंगामा करने वाले छह लोगों की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है।

– दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत संचालित काॅलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसके लिए पंजीकृत अभ्यर्थी कल तेईस सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन अपने नजदीक के वेटनरी और मत्स्यिकी पॉलीटेक्निक में करा सकते हैं।

– हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आज शैक्षणिक सत्र दो हजार बीस-इक्कीस की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में आठ दिनों के भीतर दावा-आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।

– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भृत्य परीक्षा पच्चीस सितंबर को दोपहर बारह बजे से आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। प्रवेश पत्र इस लिंक  https://online.ecgpsconline.in/ से प्राप्त क्र सकते है ।

– कोरबा के शासकीय आईटीआई में इस शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। चयन सूची में शामिल आवेदक अब तीस सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं।

– रियल एस्टेट प्रमोटरों के लिए कल से तीस सितंबर तक रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण-रेरा कार्यालय में प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

– एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने धमतरी जिले की कुरूद तहसील के अंतर्गत ग्राम राखी के पटवारी भूपेन्द्र धु्रव को संपत्ति नामांतरण के लिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

– जांजगीर-चांपा जिले के कचंदा गांव में तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई।

– कबीरधाम जिले के भोरमदेव तालाब में दोस्तों के नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

– राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चैकी एनीकट में नहाने गए दो युवक नदी में बह गए। इसमें से एक युवक तैरकर बाहर निकल गया। जबकि, दूसरे युवक की तलाश जारी है।

– बिलासपुर जिले की चकरभाठा पुलिस ने पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पंद्रह लाख रूपये से अधिक की राशि बरामद की गई है।

Best News Articles 22 September 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।

Leave a Comment