Best News Articles 23 September 2022

Best News Articles 23 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें  इस प्रकार है-

’हमर बेटी-हमर मान’

राज्य सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा, उनके सम्मान और उन्हें जरूरी सेवा उपलब्ध कराने के लिए ’हमर बेटी-हमर मान’ अभियान शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्वीट कर इस अभियान के बारे में जानकारी दी।

इस अभियान के तहत राज्य की महिला पुलिस सभी जिलों के स्कूल-कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच-बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकारों के बारे में जानकारी देगी।

इसके साथ ही महिलाओं और युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस द्वारा स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जायेगी।

महिला संबंधी अपराधों की जांच महिला विवेचकों से कराई जाएगी और इन अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी कर चालान पेश किया जाएगा। ’हमर बेटी हमर मान’ हेल्पलाइन के लिये एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन-पुरस्कार

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को चार राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाएंगे। यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान करेंगी।

केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है।

वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में ईस्ट जोन में दुर्ग दूसरे और बालोद तीसरे स्थान पर है। ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पुरस्कारों के लिए स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की राज्य टीम को बधाई दी है।

राज्यपाल-बस्तर प्रवास

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा है कि हमें दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील होकर उनके विकास और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।

बस्तर प्रवास के दौरान कल राज्यपाल जगदलपुर स्थित महावीर भवन में आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल हुईं।

इस मौके पर उन्होंने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल और कृत्रिम अंग प्रदान किए। राज्यपाल ने दिव्यांगजनों की सहायता और समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लॉक में दिव्यांग सेवा शिविरों का आयोजन करने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिए।

इस बीच, राज्यपाल से आज चित्रकोट में कुडुक समाज के जिला अध्यक्ष हरिराम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर इस समुदाय को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की।

अपने बस्तर संभाग के प्रवास के दौरान राज्यपाल आज कोंडागांव पहुंची। इस दौरान राज्यपाल से केशकाल विकासखंड के ग्राम धनोरा के ग्रामीणों ने मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर धर्मांतरण की स्थिति से अवगत कराया।

स्कूल-सावित्री बाई फूले

प्रदेश के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में समाज सुधारक सावित्री बाई फूले की फोटो लगाई जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।


Also Read :-   मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय


 

निर्देश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में सावित्री बाई फूले की फोटो लगाई जा चुकी है, उन स्कूलों की सूची भेजी जाए।

हाईकोर्ट-अवमानना नोटिस

रायपुर शहर में प्रतिबंध के बावजूद अधिक तीव्रता वाले धुमाल-डीजे बजाने के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कलेक्टर डाॅक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

इस मामले की सुनवाई आज न्यायमूर्ति पी. सेम कोशी और पी.पी. साहू की युगल पीठ ने की। समिति की ओर से अधिवक्ता सूर्या डांगी ने सुनवाई में भाग लिया।

गौरतलब है कि रायपुर में प्रतिबंध के बावजूद गाड़ियों में धुमाल-डीजे बजाने के मामले में नागरिक संघर्ष समिति ने बिलासपुर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी।

जीएसटी-कर चोरी

केंद्रीय माल और सेवाकर-जीएसटी ने राजधानी रायपुर में नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट बिल के जरिये जीएसटी चोरी करने वाली सात फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की है।

जीएसटी के प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता ने बताया कि टीम ने अड़सठ करोड़ चार लाख रूपये की कर चोरी का खुलासा किया है। इन फर्मों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है।

इन फर्मों पर माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने का आरोप है। बताया जाता है कि ये फर्म प्रदेश के बाहर के करदाताओं को भी इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित कर रहे थे।

ट्रेन  परिचालन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेलमंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन में मरम्मत कार्य के कारण उनतीस सितंबर तक इस मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

इसके तहत पच्चीस सितंबर को मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगुड़ा और रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

इसी तरह, पश्चिम रेलवे के राजकोट रेलमंडल के अंतर्गत सिंधावदर-कनकोट-खोराना-बिलेश्वर सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके चलते कल चैबीस सितंबर को हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस और छब्बीस सितंबर को बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इस बीच, रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रद्द की गई हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सपे्रस का परिचालन आज फिर से शुरू कर दिया है।

वहीं, रेलवे ने नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए छब्बीस सितंबर से चार अक्टूबर तक विभिन्न ट्रेनों के डोंगरगढ़ में स्टाॅपेज के साथ ही इनमें अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई है।

माओवादी गिरफ्तार

सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने पांच लाख रूपये के इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया है। डीआरजी और सीआरपीएफ चैहत्तरवीं बटालियन के जवानों ने इस माओवादी को पोलमपल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

आप पढ़ रहे है – Best News Articles 23 September 2022

सीआरपीएफ के डीआईजी अरविंद राय और पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था।

वह करीब तेरह वर्षों से केरलापाल क्षेत्र में मुख्य कमांडर के रूप में काम कर रहा था और इस पर कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है।

ग्रामीण-मौत

बीजापुर और नारायणपुर जिले के सात गांवों में पिछले कुछ महीनों के दौरान उनतालीस लोगों की कथित मौत की शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है।

ग्रामीणों ने बताया है कि बीजापुर जिले के मर्रामेटा में बारह, पेन्टा में तीन, पीडियाकोट में सात, बड़ेपल्ली में सात और नारायणपुर जिले के रेकावाया में दस ग्रामीणों की मौत हुई है।

इस संबंध में बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम भेजी जा रही है।

विराट अपहरण-कारावास

बिलासपुर जिले के जरहाभाठा में करीब तीन साल पहले छह वर्षीय बालक विराट के अपहरण के मामले में जिला और सत्र न्यायालय ने बच्चे की बड़ी मां सहित पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

इन आरोपियों ने बच्चे को छोड़ने के बदले परिजनों से छह करोड़ रूपये की मांग की थी।

संक्षिप्त समाचार-01

– केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के निदेशक विकासशील ने दुर्ग जिले के पाटन के गांव में जल जीवन मिशन और स्वच्छता के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छताग्राही महिलाओं से बातचीत की।

– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष निधि छिब्बर आज आकांक्षी जिला महासमुंद पहुंची। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रोरेट में अधिकारियों की बैठक ली।

– भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सहित देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की ओर से स्थानीय गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

– शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्रदेश में स्कूली शिक्षकों को शिक्षा सत्र के अंत तक पात्रतानुसार पुनर्नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा स्कूल विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भृत्य परीक्षा पच्चीस सितंबर को प्रदेश के अट्ठाईस परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए दो लाख पच्चीस हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए हैं। प्रवेश पत्र इस लिंक  https://online.ecgpsconline.in/ से प्राप्त क्र सकते है ।

– रायपुर कलेक्टर डाॅक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने अवैध प्लाटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अभनपुर और उरला क्षेत्र के पैंतालीस खसरों में दर्ज लगभग उनसठ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

– राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में हस्तरेखा देखने के नाम पर पचहत्तर लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

संक्षिप्त समाचार-02

– स्वच्छता पखवाड़ा के आठवें दिन आज ‘‘स्वच्छ आवास परिसर’’ थीम पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेलमंडलों के आवास परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

– गरियाबंद जिला पुलिस ने महिला स्व-सहायता समूह की राशि में पांच लाख रूपये का गबन करने के मामले में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी को महासमुंद से गिरफ्तार किया है।

– बिलासपुर में एक इंजीनियर ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले उसने पुलिस अधीक्षक के नाम छह पेज का सुसाइड नोट लिखकर अपनी खुदकुशी के लिए सूदखोरों के दबाव को जिम्मेदार बताया है।

– अंबिकापुर वन परिक्षेत्र के भकुरा गांव में हाथी के हमले से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई।

– महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित बाईसवीं राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में रायपुर संभाग की टीम ओव्हरआल विजेता रही।

– रायपुर में बाईसवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन एक से चार अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके तहत सॉफ्ट टेनिस, बास्केटबॉल, स्पीडबॉल, कुश्ती, स्क्वैश, भारोत्तोलन, रोलर स्केटिंग और हॉकी की स्पर्धाएं होंगी।

और

– दुर्ग पुलिस ने आनलाइन सट्टा खेलाने के मामले में चौदह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Best News Articles 23 September 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।

Leave a Comment