Best News Articles 27 September 2022

Best News Articles 27 September 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें  इस प्रकार है-

विश्व पर्यटन दिवस-मुख्यमंत्री

आज विश्व पर्यटन दिवस है। इस अवसर पर राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीवगांधी मितान क्लब के सदस्यों को पर्यटन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टाइगर ब्वाॅय चेंदरू की मूर्ति का अनावरण किया। पर्यटन मंडल द्वारा चेंदरू और टेंबू टाइगर के चित्र का उपयोग स्मृति चिन्ह के रूप में किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों की काॅमिक्स और अन्य पत्रिकाएं प्रकाशित करने वाले प्रकाशन समूह द्वारा तैयार किए गए टाकिंग काॅमिक्स का विमोचन किया।

इस काॅमिक्स में बच्चों की कहानियां पढ़ने की बजाय सुनी जा सकती हैं। कार्यक्रम में श्री बघेल ने पर्यटन मंडल की जनसंपर्क अधिकारी अनुराधा दुबे द्वारा तैयार किए गए कथक भाव पर आधारित राज्यगीत के वीडियो का लोकार्पण किया।

इस वीडियो में छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है। कार्यक्रम को राज्य के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में पर्यटन के विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और भारतीय रेलवे खान-पान तथा पर्यटन निगम-आईआरसीटीसी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौते के तहत आईआरसीटीसी अपने सोशल मीडिया के मंचों से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों का प्रचार- प्रसार करेगा।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में सबसे ज्यादा अस्पतालों को जोड़ने के मामले में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इस योजना के तहत प्रदेश के नौ हजार से ज्यादा शासकीय अस्पतालों का पंजीयन कराया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में आयोजित ‘आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम में प्रदेश को इस उपलब्धि के लिए पुरस्कार प्रदान किया।

क्षेत्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा असमाविष्ट क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण के लिए क्षेत्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन आज से रायपुर में शुरू हो गया है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के रायपुर में पदस्थ उप महानिदेशक रोशनलाल साहू ने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किया।

इस मौके पर श्री साहू ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद-जी.डी.पी. में असमाविष्ट क्षेत्र के उद्यमों का महत्घ्वपूर्ण योगदान है। इस क्षेत्र में विश्वसनीय आंकड़ों के संग्रहण के लिए देशव्यापी सर्वेक्षण किया जा रहा है।

इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय के उप निदेशक सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि इस सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा विकास से संबंधित नीतियां और कार्यक्रम तैयार किए जाते हैं।

 माओवादी समाचार

बीजापुर जिले में आवापल्ली क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटला के जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी घायल हो गया।

सुरक्षा बल के जवान तलाशी अभियान पर निकले हुए थे, तभी उन्हें वहां माओवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली। मुठभेड़ में घायल माओवादी रायगुड़ा मिलिशिया दल का सदस्य बताया जाता है।

सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से जिलेटिन, कार्डेक्स वायर और माओवादियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य सामान बरामद किए हैं।उधर, कांकेर में आठ लाख रूपये के इनामी माओवादी ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पण करने वाला यह माओवादी पिछले पंद्रह वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था और बस्तर के विभिन्न स्थानों पर सक्रिय रहा।

राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत इस माओवादी को दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

 मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी

केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रादेशिक कार्यालय द्वारा कल से डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राजनांदगावं के सांसद संतोष पांडेय इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।

वहीं, डोंगरगढ़ के विधायक भुनेश्वर बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में पिछले आठ वर्षों के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

 रेलवे-स्वच्छता पखवाड़ा

भारतीय रेलवे द्वारा इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाडे़ के बारहवें दिन आज ‘‘स्वच्छ आहार’’ थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रेल अधिकारियों ने स्टेशन परिसरों के स्टाॅलों के साथ ही कार्यालयों की कैंटीन में खान-पान व्यवस्था का निरीक्षण किया।

दुर्घटना

प्रदेश में आज तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, चौदह अन्य लोग घायल हो गए। रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भानपुरी के पास एक सड़क दुर्घटना में रायपुर एम्स के एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई।

वहीं, चैदह अन्य लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब रायपुरएम्स के नर्सिंग स्टाफ को लेकर जा रही बस सड़क किनारे के बिजली खंभे से टकराकर खेत में पलट गई।


Also Read :-   मंकीपॉक्स क्या है इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय


 

जानकारी के मुताबिक, रायपुर एम्स के पंद्रह से ज्यादा डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ जगदलपुर घूमने जा रहे थे। आज सुबह करीब सात बजे भानपुरी के पास बस चालक को झपकी आने से बस पलट गई।

सभी घायलों को जगदलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, धमतरी जिले के खैरझिटी गांव में टैक्टर की चपेट में आने से दोपहिया सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये दोनों युवतियां एक निजी कंपनी में नौकरी करने के बाद घर लौट रही थीं, तभी टैक्टर नेउनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। वहीं, रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलगांव के पास आज सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी।

इसके बाद ट्रक के केबिन में आग लगने से उसमें बैठे ड्राईवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 सट्टा कारोबार-आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने सुपेला इलाके में एक झोपड़ी से संचालित हो रहे सट्टा कारोबार का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों ने झोपड़ी के भीतर आनलाइन सट्टा कारोबार के लिए ब्राॅडबैंड इंटरनेट सेवा के साथ ही लैपटाॅप और मोबाइल फोन का पूरा इंतजाम कर रखा था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से बारह मोबाइल फोन, चार लैपटॉप सहित अन्य इलेक्टाॅनिक सामान बरामद किए हैं।जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने आज दुर्ग में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी दुबई सहित भारत के विभिन्न राज्यों के अन्य सट्टा कारोबारियों से जुड़े हुए हैं।

ये आरोपी पचास से अधिक बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन कर रहे थे।

बस्तर दशहरा

पचहत्तर दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के तहत आज फूल रथ की परिक्रमा की जाएगी। यह परिक्रमा आगामी पांच दिनों अर्थात सप्तमी तिथि तक नियमित होगी।

आप पढ़ रहे है – Best News Articles 27 September 2022

इसके तहत दो मंजिला रथ में मां दन्तेश्वरी के छत्र को पूजा-अर्चना के बाद रथ में सजाकर पांच दिनों तक परिक्रमा कराई जाएगी। इससे पहले, कल जोगी बिठाई की रस्म अदा की गई।

इस अवसर पर बस्तर के सांसद और बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक बैज सहित मांझी, चालकी और स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 रोड सेफ्टी क्रिकेट टूनामेंट

नवा रायपुर के परसदा में स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। आज दोपहर खेले गए पहले मैच में श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से हुआ।

वहीं, अब से कुछ देर बाद एक अन्य मैच में आस्टेलिया और इंग्लैण्ड के बीच मुकाबला होगा।

 मानसून विदाई

देश में मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने लगी है।  अगले दो-तीन दिनों में देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों से मानसून की विदाई की घोषणा हो सकती है।

इस बीच, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास की ऊपरी हवा में एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है।

इसके प्रभाव से प्रदेश में कल एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

संक्षिप्त समाचार

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वाधीनता के महानायक शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया है।- मुख्यमंत्री ने नवरात्र पर्व के दूसरे दिन आज रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

– कल विश्व रेबीज दिवस है। इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने रेबीज से बचाव के लिए जानवरों के कांटने पर लोगों से तत्काल एंटी-रेबीज का टीका लगवाने की अपील की है। रेबीज एक ऐसा जानलेवा वायरस है, जो आमतौर पर जानवरों के काटने से फैलता है।

– दुर्ग स्थित जिला रोजगार और स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा दुर्ग में कल अट्ठाईस सितंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें दुर्ग के एक निजी चिकित्सा संस्थान के लिए विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती की जाएगी।

– छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित होने वाली न्यूज वेबसाइट और पोर्टल को आगामी एक वर्ष के लिए इम्पैनलमेंट करने के लिए आॅनलाइन आवेदन एक से पंद्रह अक्टूबर तक लिये जाएंगे।

– एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा रायपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

– भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-एसीबी ने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ नगर पंचायत में पदस्थ एक उप अभियंता को पचास हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया है। इस इंजीनियर ने एक स्थानीय ठेकेदार के बिल का भुगतान करने के एवज में करीब चार लाख रूपये रिश्वत की मांग की थी।

– कोरिया जिले में खड़गवां वन परिक्षेत्र के टंगटेवापारा गांव में एक हाथी ने बीती रात फसलों और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचाया है। इस हाथी के हमले में साठ वर्षीय वृद्ध घायल भी हो गया।

– दुर्ग पुलिस ने चार वर्षीय बालक के अपहरण के आरोपी को रायपुर के टाटीबंध इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बालक के अपरहण के लिए एक लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी।

 

Best News Articles 27 September 2022 को पढने के लिए धन्यवाद् ।

Leave a Comment