आज से 36गढ़िया ओलंपिक प्रारम्भ, किसान न्याय योजना की अक्टूबर से तीसरा क़िस्त जारी होगी
Best News Articles 06 October 2022
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में आज से छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक शुरू हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता और विशिष्ट पहचान यहां की ग्रामीण परंपराओं और रीति-रीवाजों से है। इसमें पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है।
श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में खेलों को चिरस्थायी रखने और आने वाली पीढ़ी से इनको अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक की शुरूआत की गई है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के तहत राज्य के हर गांव, हर ब्लाॅक और हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी जैसे चैदह पारंपरिक खेलों के मुकाबले होंगे।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए छह स्तर निर्धारित किए गए हैं। इसमें गांव में सबसे पहला स्तर राजीव युवा मितान क्लब का होगा।
किसान न्याय योजना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दीपावली के पहले सत्रह अक्टूबर को राज्य के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त के साथ ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की राशि का भुगतान किया जाएगा।
इसके तहत किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों और गोबर विक्रेताओं को लगभग अट्ठारह सौ करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आज रायपुर में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में आठ करोड़ तेरह लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की। इनमें गोबर विक्रेता पशुपालक, गौठान समिति और महिला स्व-सहायता समूह शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गौठानों में मवेशियों के चारे के लिए किसानों से पैरादान करने की अपील की।
पीएससी-साक्षात्कार स्थगित
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-पीएससी ने वन सेवा संयुक्त परीक्षा वर्ष दो हजार बीस के लिए होने वाले साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि पीएससी द्वारा छत्तीसगढ़ वन सेवा परीक्षा के अंतर्गत दो सौ ग्यारह पदों के लिए वर्ष दो हजार बीस में परीक्षा ली गई थी।
इसमें चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन आगामी आठ से इक्कीस अक्टूबर तक निर्धारित किया जाना था, जिसे आज स्थगित कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण के संबंध में दिए गए फैसले के बाद आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया।
ऑनलाइन सट्टा-आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने महादेव और रेड्डी अन्ना आनलाइन सट्टा ऐप मामले में अट्ठाईस आरोपियों को अंतर्राज्यीय आपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भिलाई और दुर्ग से टीम भेजकर इन आरोपियों को झारसुगड़ा, टिटलागढ़ और छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है।
Also Read :- विजयादशमी, बस्तर दशहरा, राष्ट्रीय खेल, राज्य अलंकरण पुरस्कार
आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इनके खातों में करोड़ों रूपये का लेनदेन हुआ है। जांच में उत्तरप्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश सहित देशभर के पांच सौ से अधिक खातों की जानकारी मिली है।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मिले संतानवे एटीएम कार्ड के अकाउंट से करीब चालीस लाख रूपये फ्रीज किए हैं। वहीं, इनके पास से चैबीस लैपटाॅप, पचहत्तर मोबाइल, चार राउटर, सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
माओवादी-समर्पण
दंतेवाड़ा जिले में आज पांच लाख रूपये के एक इनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस माओवादी ने आज पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस के मुताबिक लकमा कुर्राम नाम का यह माओवादी मलांगीर एरिया कमेटी सदस्य और नीलावाया जनताना सरकार के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय था। इस पर हत्या सहित अन्य कई माओवादी घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है।
नेता प्रतिपक्ष-आरोप
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान जनता की सुरक्षा पर बिल्कुल नहीं है।
श्री चंदेल ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से सामूहिक हत्या जैसी घटनाएं बढ़ने लगी हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश के जशपुर में तीन लोगों और भिलाई के कुम्हारी में चार लोगों की सामूहिक रूप से हत्या कर दी गई थी।
आकर्षि कश्यप-गोल्ड मेडल
गुजरात के गांधीनगर में चल रहे छत्तीसवें राष्ट्रीय खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। आज फाइनल मुकाबले में आकर्षि का सामना महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ से हुआ।
चवालीस मिनट के इस खेल में आकर्षि ने मालविका को इक्कीस-आठ, बाईस-बीस, इक्कीस-तेरह और इक्कीस-पंद्रह से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने आकर्षि कश्यप को गोल्ड मैडल हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
वहीं, बैडमिंटन फेडरेशन आफ इंडिया और छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने आकर्षि कश्यप को गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि बैडमिंटन संघ द्वारा आकर्षि कश्यप को इंक्यावन हजार रूपये की राशि सम्मान स्वरूप प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अब तक सात मैडल जीत चुके हैं। इसमें दो गोल्ड, तीन सिल्वर और दो कांस्य पदक शामिल हैं।
राज्यपाल/मुख्यमंत्री-दशहरा उत्सव
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा है कि स्त्री अस्मिता की रक्षा ही सही मायनों में दशहरा का पर्व है। राज्यपाल कल भिलाई के रिसाली स्थित दशहरा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुईं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन देवी दुर्गा ने भी महिषासुर का वध कर आशुरी शक्ति का नाश किया गया था। इसलिए यह दिन असत्य, बुराई और अधर्म पर सत्य, अच्छाई और धर्म की जीत का प्रतीक है।
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रायपुर के डब्ल्यू.आर.एस. मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दशहरा का पर्व हमें अपने अहंकार और बुराई को समाप्त कर अच्छाई तथा सत्य की राह पर चलने की सीख देता है। जब तक समाज में बुराई रहेगी, समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा।
बस्तर दशहरा
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के तहत आज बाहर रैनी की रस्म अदा की जा रही है। इसके पहले कल रात संपन्न हुई भीतर रैनी रस्म के तहत चोरी कर कुम्हड़ाकोट के जंगल में रखे गए रथ को आज शाम पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों द्वारा खींचकर वापस दंतेश्वरी मंदिर लाया जा रहा है।
इससे पहले, कुम्हड़ाकोट जंगल में पूर्व राजपरिवार द्वारा नवाखाई की रस्म अदा की गई। इसके बाद रथ में मांई के छत्र की पूजा-अर्चना कर विधि-विधान से रथ को वापस दंतेश्वरी मंदिर के सामने सिंह ड्योरी पर लाया जाएगा।
इसके बाद मांई के छत्र को रथ से उतारकर दंतेश्वरी मंदिर में स्थापित किया जाएगा। बस्तर दशहरा के अवसर पर जगलदपुर में ‘‘बस्तर ता माटा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत कार्यक्रम में शामिल सभी मांझी, चालकी, नाइक और अन्य सेवाकारों को पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से बस्तर दशहरा के दौरान आयोजित किए जा रहे ‘‘बस्तर ता माटा’’ कार्यक्रम से पुलिस और वनांचल क्षेत्र की जनता के बीच मजबूत तथा मधुर संबंध बन रहे हैं।
इस मौके पर बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए बलिदान दिए जवानों और नागरिकों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया।
मुख्यमंत्री-गुरू दर्शन मेला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के आरंग तहसील के अंतर्गत भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरू दर्शन मेला में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने संत समागम स्थल पर मंच निर्माण, गांव में सतनाम भवन और गुरू दर्शन मेला के लिए प्रतिवर्ष दस लाख रूपये देने की घोषणा की।
इसके अलावा उन्होंने भंडारपुरी के अधूरे गुरूद्वारा को पूरा करने और भंडारपुरी से गैतरा तक सड़क निर्माण को भी मंजूरी दी।
साधु-मारपीट
भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में बच्चा चोरी करने की शंका में साधु के भेष में घूम रहे तीन व्यक्तियों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। तीनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि भिलाई के चरोदा बस्ती में कल तीन व्यक्ति साधु के भेष में भीख मांग रहे थे। इसी दौरान लोगों की भीड़ ने इन साधुओं को बच्चा चोर समझकर इनकी पिटाई कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये तीनों व्यक्ति राजस्थान के रहने वाले हैं। फिलहाल उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
संक्षिप्त समाचार
– उत्तराखंड में केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट इस महीने की सत्ताईस तारीख को भाईदूज के दिन बंद कर दिए जाएंगे। जबकि, गंगोत्री के कपाट छब्बीस अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के दिन बंद होंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट अगले महीने की उन्नीस तारीख को सर्दियों के लिए बंद किए जाएंगे। मंदिर समिति ने कल विजयादशमी के अवसर पर यह घोषणा की।
– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन में आयोजित स्वामी आत्मानंद जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर श्री बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र में 921 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
– भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की नई परिवहन दर को लेकर छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर आनर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि एसोसिएशन ने नई परिवहन दर को लेकर पंद्रह दिन पहले भी हड़लाल की थी।
– रायपुर रेलमंडल के सिलयारी-मांढर स्टेशनों के बीच रेलवे टैंक पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके कारण आठ अक्टूबर की रात आठ बजे से अगले दिन रात आठ बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा।
– बीजापुर जिले में पंद्रहवीं बटालियन सीएएफ कैम्प में एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सुनील कुमार नाम का यह जवान मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला था।
– जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी मोड़ के पास एक चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी और बालक को गंभीर चोटें आई हैं।
– राजनांदगांव में सात दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राजनांदगांव के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं।
2 thoughts on “36गढ़िया ओलंपिक प्रारम्भ, किसान न्याय योजना की अक्टूबर से तीसरा क़िस्त”