दशहरा अवसर पर मुख्यमंत्री का बस्तर सौगात, हमर क्लिनिक शुभारंभ, बच्चा चोर सक्रिय
मुख्यमंत्री-बस्तर दशहरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के तहत जगदलपुर में आयोजित मुरिया दरबार में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले के 437 ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक सुविधाओं के लिए ग्रामीण सचिवालय का शुभारंभ किया।
साथ ही टी बी मुक्त बस्तर अभियान के लिए निःक्षय बस्तर का शुभारंभ किया। वहीं, उन्होंने स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए विद्या जतन ऐप लाॅंच किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मांझी-चालकी, मेंबर-मेंबरिन और बस्तर दशहरा पर्व से जुड़े पारंपरिक सदस्यों को पोशाक के लिए पांच लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिले के एक सौ आठ गांवों में फ्री वाई फाई सेवा के लिए जिला प्रशासन और बी.एस.एन.एल.के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 14 विभिन्न समाजों को सामाजिक भवन निर्माण के लिए भूमि का पट्टा प्रदान किया। इस अवसर पर उद्योग और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल भी उपस्थित थे।
वहीं, अपने बस्तर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में एक करोड़ पचपन लाख रुपए की लागत से बने संभागीय सी-मार्ट का शुभारंभ किया।
इस सी-मार्ट में विभिन्न संस्थाओं, गोठानों, स्व-सहायता समूहों और कृषि उत्पादक संगठनों के माध्यम से राज्य के कृषकों, कामगारों, शिल्पकारों और बुनकरों द्वारा उत्पादित सामग्री की बिक्री की जाएगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने लोहंडीगुड़ा विकासखंड के धुरागांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने इमली प्रसंस्करण संयंत्र का शुभारंभ किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने आज कांकेर के नथिया नवागांव में मिलेट प्रसंस्करण उद्योग का भी लोकार्पण किया।
यहां पर कोदो-कुटकी और रागी के प्रसंस्करण और इनके मूल्य संवर्धन से संबंधित इकाई स्थापित की गई है।
हमर क्लिनिक-शुभारंभ
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अम्बिकापुर के गोधानपुर में प्रदेश के पहले हमर क्लिनिक का उद्धाटन किया। इस हमर क्लिनिक की ओपीडी में बारह प्रकार के उपचार और छह प्रकार की पैथोलॉजी जांच की सुविधा लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
ओपीडी में एक चिकित्सक सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर श्री सिंहदेव ने कहा कि हमर क्लिनिक योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में शुरू की जा रही है। हमर क्लीनिक के माध्यम से मरीज अपने घर के आस पास ही इलाज और जांच करा सकेंगे।
हमर क्लीनिक में ही जांच का सेम्पल लिया जायेगा और सेम्पल की जांच के बाद रिपोर्ट ऑनलाइन उसी हमर क्लिनिक से दे दी जायेगी।
इसके साथ ही हमर क्लीनिक में एक एमबीबीएस डाक्टर, नर्स, सहित अन्य स्टाफ रहेंगे. शुरुआत में बताया गया कि हमर क्लिनिक में सुबह के अतिरिक्त शाम को भी ओपीडी चालू रहेगी. शाम 5 से रात 8 बजे तक हमर क्लिनिक में लोग ओपीडी का लाभ ले सकेंगे.
इसमें अब लोगों को अपने मोहल्ले में ही निःशुल्क जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी। श्री सिंहदेव ने बताया कि हमर क्लिनिक में केवल ओपीडी की सुविधा रहेगी, भर्ती करने की जरूरत पड़ने पर मरीज को जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज रिफर किया जाएगा।
भाजपा-बैठक/पुनिया-दौरा
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ की बैठक धमतरी जिले के गंगरेल में आयोजित की गई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अरूण जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और सह-प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बैठक में यह तय हुआ कि राज्य के वरिष्ठ नेता नवंबर माह में संभाग मुख्यालयों का दौरा कर पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने बताया कि इस बैठक में राज्य सरकार को घेरने के लिए सालभर की कार्ययोजना तैयार की गई है।
Also Read :- 36गढ़िया ओलंपिक प्रारम्भ, किसान न्याय योजना की अक्टूबर से तीसरा क़िस्त जारी होगी और जाने
उधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया नौ अक्टूबर से चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे। श्री पुनिया नौ अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे।
उसके बाद इसी दिन कांकेर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में लेंगे।
श्री पुनिया दस अक्टूबर को केशकाल, कोण्डागांव और बस्तर तथा ग्यारह अक्टूबर को दंतेवाड़ा में दंतेवाड़ा और बीजापुर विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वहीं, बारह अक्टूबर को जगदलपुर में जगदलपुर, बस्तर और सुकमा विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे।
जवान-घायल
कांकेर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बीमार जवान को अस्पताल ले जाने के लिए रोड ओपनिंग पार्टी निकली हुई थी।
इसी दौरान कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के मरकानार के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया।
दुर्घटना
राजनांदगांव जिले में आज हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के ग्राम सड़क चिरचारी में एक कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। इस बीच, एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि मोटर साइकिल सवार तीनों लोग सड़क चिरचारी से अपने गांव दिवानटोला लौट रहे थे। वहीं, महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में बीती रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तीन सौ तिरपन पर कोमाखान चैकड़ी के पास हुई मोटर साइकिल और कार की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घटना में मोटर साइकिल सवार युवक खड़े ट्रक से टकरा गया।
इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उधर, रायपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली से रायपुर आ रही बस और मोटर साइकिल में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, जांजगीर-चांपा जिले के जैजेपुर इलाके के सेन्द्री गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर सड़क पर चक्काजाम किया।
बच्चा-चोर
दुर्ग के पुरानी भिलाई इलाके में बीते दिनों साधुओं के भेष में घूम रहे तीन लोगों के साथ मारपीट के मामले में पांच व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोगों ने इन तीनों को बच्चा चोर समझ लिया था।
इस बीच, दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर अभिषेक पल्लव ने लोगों से बच्चा चोर गिरोह को लेकर फैलाई जा रही फर्जी खबरों और अफवाहों से बचने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना सत्यता जांचे ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे फैला रहे हैं। एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री की फोटो लगा हुआ एक संदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उन्होंने इस संदेश को फर्जी बताते हुए कहा कि शासन की ओर से ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय खेल-पदक
छत्तीसवें राष्ट्रीय खेल में छत्त्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए अब तक 2 गोल्ड सहित 7 पदक जीते हैं। वहीं, आज हुए महिला सॉफ्ट टेनिस के मुकाबले में खिलाडियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए एक और पदक पक्का कर लिया।
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेल में आज राज्य की महिला सॉफ्ट टेनिस टीम ने मध्यप्रदेश की दूसरी वरीयता प्राप्त टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले डबल्स मैच में छत्तीसगढ़ की मेघा बंजारे और संजना टांक ने मध्यप्रदेश की सुजिता तथा अंशिका को पराजित कर अपनी टीम को एक-शून्य की बढ़त दिला दी।
वहीं, दूसरी सिंगल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी सौनकर मध्यप्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आदया तिवारी से हार का सामना करना पड़ा। इससे दोनों पक्षों का स्कोर स्कोर 1-1 हो गया।
तीसरे डबल्स मैच में छत्तीसगढ़ की उर्वशी बंजारे और निधि डोंगरे ने मध्यप्रदेश की नंदनी और अनुष्का को 5-2 से हराकर छत्तीसगढ़ टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
इसके साथ ही महिला सॉफ्ट टेनिस टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं छत्तीसगढ़ की आजिंक्या सिंह ने वुमेंस पचास मीटर बेक स्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस स्पर्धा का फाइनल कल होगा।
संक्षिप्त समाचार
– संजीव कुमार रायपुर रेल मंडल के नए रेल प्रबंधक बनाए गए हैं। वे श्याम सुंदर गुप्ता का स्थान लेंगे।
– कवर्धा जिला प्रशासन ने तमिलनाडु में बंधक बनाए गए चार मजदूरों को छुड़ा लिया है।
– बिलासपुर पुलिस ने दुर्गा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी और तोड़फोड़ करने के मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
– जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए दस अक्टूबर को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
– मुंगेली जिले के संपे्रक्षण बालगृह के बाथरूम में चैदह वर्षीय एक बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
और
– विधानसभा रोड स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू में दस अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है।