Best News Articles 08 October 2022

Best News Articles 08 October 2022 in Hindi of Chhattisgarh की खबरें  इस प्रकार है-

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज से दो दिवसीय कलेक्टर-एसपी काॅन्फ्रेंस शुरू हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आम जनता को बेसिक पुलिसिंग नजर आनी चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि आंकड़े न देकर ठोस कार्ययोजना को अंजाम दें।

काॅन्फ्रेंस की शुरूआत में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने राज्य में अपराध की स्थिति और चिटफंड कपंनियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी।

इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चिटफंड कंपनियों पर तेजी से कार्रवाई करें। साथ ही अन्य प्रदेशों में चिटफंड कंपनियों की चल-अचल संपत्ति की कोर्ट के माध्यम से कुर्की कीO कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने राज्य में अन्य पड़ोसी राज्यों से आने वाले नशीले पदार्थों पर कड़ी निगरानी रखने और इनकी तस्करी को जड़ से खत्म करने को कहा। उन्होंने इसके लिए पड़ोसी राज्यों से भी समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

श्री बघेल ने कहा कि नशे की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने अवैध शराब मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल अंकुश लगाने को कहा।

साथ ही आनलाइन जुआ पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही। साथ ही अनूसूचित जाति-जनजाति के खिलाफ अपराधों पर पीड़ित व्यक्तियों को सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराने और चाकूबाजी की घटनाओं पर भी तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि ऐसी घटनाएं प्रदेश में न हों और अपराधियों के साथ जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को स्वयं रात्रि गश्त में निकलने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अपराधों को रोकने के लिए राज्य में जल्द ही महिला गश्त पीसीआर वाहनों की शुरूआत की जाएगी।

श्री बघेल ने प्रदेश में माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में माओवादी घटनाओं में कमी आई है।

माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में काफी हद तक सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। सड़क निर्माण से कनेक्टिविटी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि माओवाद प्रभावित अंदरूनी इलाकों में स्थित पांच सौ से अधिक मोबाइल टाॅवरों को फोर-जी में परिवर्तित किया जा रहा है।

Read Also- मुख्यमंत्री का बस्तर सौगात, हमर क्लिनिक शुभारंभ, बच्चा चोर सक्रिय आदि समाचार के लिए पढ़े

अधिकांश इलाकों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ लिया गया है। श्री बघेल ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में कैम्पों के साथ ही शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रोजगारमूलक कार्याें को प्रोत्साहन देने को कहा।

प्रदर्शनी-शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कलेक्टर और एसपी काॅन्फ्रेंस में प्रदेश के रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क-रीपा और गौठानों में बन रहे उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के स्कूलों की रंगाई-पोताई गोबर से निर्मित पेंट से करने के निर्देश दिए। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य कलेक्टर काॅन्फ्रेंस में विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों को रीपा और गौठानों में बन रहे उत्पादों की संभावनाओं को अपने जिलों में भी तलाशने के लिए प्रेरित करना है। प्रदर्शनी में महासमुंद, रायपुर, कोंडागांव, बस्तर, बेमेतरा, दंतेवाड़ा और कांकेर जिले में तैयार किए गए उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री-निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान मृत लोगों के शव को ससम्मान उनके घर तक ले जाने के लिए पर्याप्त शव वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि सभी जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय कर पर्याप्त संख्या में शव वाहनों की व्यवस्था करें, ताकि मृतक और शोकाकुल परिजनों को ससम्मान उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था हो सके।

आरक्षण-चक्काजाम

प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग को दिए जाने वाले बत्तीस प्रतिशत आरक्षण को घटाए जाने के विरोध में आज भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया।

इस दौरान अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में करीब दो घंटे तक चक्काजाम की स्थिति बनी रही। वहीं, कोंडागांव जिले में भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा और पूर्व सांसद कमलभान सिंह के नेतृत्व में अंबिकापुर में चक्काजाम किया गया।

इस मौके पर श्री साय ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आदिवासी विरोधी है। दूसरी ओर, प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की गलती के कारण आरक्षण के खिलाफ फैसला आया है।

श्री मरकाम ने कहा कि आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने बिलासपुर हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है।

बस्तर दशहरा

पचहत्तर दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में आज कुटुम्ब जात्रा विधान संपन्न हुआ। इस विधान के तहत बस्तर दशहरा में शामिल होने पूरे संभाग से आए सभी देवी-देवताओं की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद ससम्मान विदाई की गई।

इस मौके पर दंतेश्वरी मांई के प्रथम पुजारी और राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव, मां दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी उदय चंद पानीग्राही और प्रेम प्राढ़ी तथा बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक बैज ने महात्मा गांधी स्कूल परिसर में स्थित मंदिर में संभाग के सातों जिलों से आए देवी-देवताओं के छत्र, कुर्सी, देवी लाट और डोली की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर ससम्मान विदाई की।

मेधावी छात्र-जाॅयराइड/सम्मान

प्रदेश में पहली बार कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले एक सौ पच्चीस छात्र-छात्राओं को आज राजधानी रायपुर में हेलीकाॅप्टर से जाॅयराइड कराई गई।

इनमें कक्षा दसवीं के नब्बे और कक्षा बारहवीं के पैंतीस छात्रों ने हेलीकाॅप्टर में उड़ान का आनंद लिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पांच मई को घोषणा की थी कि इस बार कक्षा दसवीं और बारहवीं के टाॅपर विद्यार्थियों को हेलीकाॅप्टर की सैर कराई जाएगी।

इसी घोषणा के मद्देनजर आज इन विद्यार्थियों को हेलीकाॅप्टर से जाॅयराइड कराई गई। इस बीच, मुख्यमंत्री कल स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले एक सौ पच्चीस छात्र-छात्राओं का सम्मान करेंगे।

इन विद्यार्थियों को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं, मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल और द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मैडल दिया जाएगा।

जंगल सफारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नंदनवन जंगल सफारी नवा रायपुर की शेरनी कृति द्वारा जन्में तीन शावकों का नामकरण – अरपा, पैरी और शबरी के नाम पर किया। इस मौके पर श्री बघेल ने दस नये बाड़े का लोकार्पण भी किया। इन्हें मिलाकर जंगल सफारी में अब अट्ठाईस बाड़े हो गए हैं।

आयुष्मान पखवाड़ा

प्रदेश में बीते तेईस सितंबर से शुरू हुआ आयुष्मान पखवाड़ा कल संपन्न हो गया। इस मौके पर कल से आनलाइन आयुष्मान जागरूकता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है।

इकतीस अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रश्नोत्तरी में प्रदेश के पांच जिलों – दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कोरिया और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

प्रश्नोत्तरी में आयुष्मान योजना से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे, जिनके जवाब विद्यार्थियों को वेब लिंक के माध्यम से देने होंगे। सही जवाब देने पर विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र व्हाट्सअप नंबर पर आनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

बच्चा चोर गिरोह-अफवाह

मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने लोगों से बच्चा चोर गिरोह को लेकर फैलाई जा रही फर्जी खबरों और अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना सत्यता जांचे ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे फैला रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक पाम्पलेट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उन्होंने इस पाम्पलेट को फर्जी बताते हुए कहा कि शासन की ओर से ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है।

ईद मिलाद-उन-नबी

कल ईद मिलाद-उन-नबीईद मिलाद-उन-नबी है। इस मौके पर कल मस्जिदों में तकरीर और परचम कुशाई की रस्म आयोजित की जाएगी। राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलाद-उन-नबी लोगों को प्रेम, समानता और सौहार्द्र का संदेश देता है।

संक्षिप्त समाचार

– गुजरात के गांधीनगर में आयोजित राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ की महिला साॅफ्ट टेनिस टीम ने कांस्य पदक जीता है। आज गुजरात के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

– छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन इको क्लब स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए आगामी ग्यारह और बारह अक्टूबर को रायपुर में इको बाल मेला और सर्वश्रेष्ठ इको क्लब चयन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

– स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज आठ प्राचार्यों का तबादला आदेश जारी किया गया है। वहीं, तीन ग्रंथपालों का भी स्थानांतरण किया गया है।

– भूतपूर्व सैनिक कल्याण निधि से रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद जिले के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए पंद्रह अक्टूबर और स्नातक कक्षाओं के लिए पंद्रह नवंबर तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

– जांजगीर-चांपा जिले के सेंदरी गांव में कल सड़क दुर्घटना में तीन साल के बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का चक्काजाम आज चैदह घंटे बाद समाप्त हुआ। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment